देश – खुशखबरी: दिल्ली के ऐतिहासिक स्मारकों के टिकट अब आपके मोबाइल ऐप पर, DMRC कर रहा विशेष प्रबंध #INA

DMRC: आने वाले टाइम में प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल (ASI)की टिकटें दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (DMRC) देगी. इन टिकटों को लोग केवल ऑनलाइन डीएमआरसी के ऐप Momentum 2.0 से ले सकेंगे. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के साथ MoU साइन किया है. इससे अब लोग मेट्रो में सफर करने की टिकट और ASI Momentum की टिकट एक ही जगह से ले सकेंगे.

दिल्ली मेट्रो अपने टिकट बुकिंग एप के माध्यम से राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले पर्यटकों और आम लोगों को स्मारकों के टिकट बुक करने की सुविधा देगी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

DMRC और ASI के बीत MoU साइन

राजधानी में आने वाले पर्यटकों और आम लोगों को स्मारकों के टिकट बुक करने की सुविधा के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) साइन किया गया है. इसके तहत DMRC के Momentum 2.0 मोबाइल एप पर ASI स्मारकों के टिकट उपलब्ध होंगे. यहां से पर्यटक स्मारकों के टिकट आसानी से खरीद जा सकेंगे.

साइनबोर्ड से मिलेगी स्मारकों की जानकारी

दिल्ली मेट्रो रेल रेलवे और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के बीच समझौते के बाद, डीएमआरसी ने एएसआई की टिकटिंग प्रणाली को अपने ऐप में शामिल किया है. साथ ही मेट्रो स्टेशनों पर एएसआई के साइनबोर्ड और स्टैंडीज़ लगाने के लिए स्थान उपलब्ध कराएगा. लगे साइनबोर्ड और स्टैंडीज पर विभिन्न स्मारकों के बारे में ऐतिहासिक जानकारी मिलेगी.जिससे पर्यटकों के बीच जागरूकता बढ़ाई जा सकेगी.

स्मारकों को देखना होगा आसान

इस पहल का उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को दिल्ली और एनसीआर में सहज और विश्वस्तरीय यात्रा और पर्यटन अनुभव प्रदान करना है. अब माना जा रहा है कि दिल्ली के स्मारकों को दोबारा देखना आसान हो जाएगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science