देश – गजब! 17 साल बाद बंगाल से मुंबई पुलिस ने पकड़ा हत्या का आरोपी, चाकू से गोदकर ली थी युवक की जान #INA

Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में पुलिस ने एक 17 साल पुराने हत्याकांड के फरार आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पकड़े गये 47 वर्षीय राजीब कालू हाजी शेख पर आरोप है कि उसने 2007 में अपने बिजनेस पार्टनर नीलांचल पानीग्रही की हत्या कर दी थी. इस  गिरफ्तारी को कफ परेड पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन टीम के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.

ये है पूरा मामला

मिली सूचना के मुताबिक आरोपी राजीब कालू हाजी शेख ने पैसों के विवाद में अपने साथी और ओडिशा निवासी नीलांचल पाणिग्रही की गणेश मूर्ति नगर स्थित उसके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह वर्ष 2007 से फरार था. वर्ष 2007, 2008 और 2020 में उसे पकड़ने के पुलिस दलों द्वारा किए गए असफल प्रयासों के बाद जांच दल को चौथी बार सफलता मिली है.

मुर्शिदाबाद निवासी शेख पाणिग्रही का मित्र था और पेंटिंग ठेका कार्य के व्यवसाय में साझेदार था. अक्टूबर 2007 में जब यह घटना हुई, तब आरोपी और पीड़िता ने पाणिग्रही के घर पर शराब पी रही थी. इस दौरान उसकी पत्नी घर पर खाना बना रही थी. उस समय पैसों के विवाद के चलते शेख ने पाणिग्रही के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा.

उसकी पत्नी उसे आनन-फानन में सेंट जॉर्ज अस्पताल ले गई. लेकिन, अगले दिन 16 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. शेख पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया था. हत्या का हथियार (रसोई का चाकू) पुलिस ने उसी समय बरामद कर लिया था. 

पुलिस का आया ये बयान

जांच अधिकारी ने कहा, आरोपी जिस इलाके से आता है, वह बांग्लादेश की सीमा के करीब है. इसलिए वह गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हो जाता था. ऐसा कई बार हुआ है जब पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने गई थी. हाल ही में गिरफ्तारी के दौरान हमारी टीम को गुस्साए स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने घेर लिया था. स्थिति जोखिम भरी थी, लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से हम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले आए. शेख को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News