देश – गया में 'हम' पार्टी की गाड़ी को किया आग के हवाले, बाल-बाल बचे लोग #INA

HAM Campaign Vehicle Set On Fire: बिहार के गया से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां हम पार्टी के प्रचार वाहन पर कुछ असमाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले के दौरान हमला करने वालों ने एनडीए के शीर्ष नेताओं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, हम पार्टी के संयोजक जीतन राम मांझी को लेकर जातिगत टिप्पणी भी की और गाली गलौज भी किया. जिसके बाद प्रचार वाहन में सवार लोगों का मोबाइल फोन भी छीन लिया और गाड़ी पर लगे पोस्टर को फाड़ दिया. 

हम की गाड़ी को किया गया आग के हवाले

इतना ही नहीं असमाजिक तत्वों ने प्रचार गाड़ी में मौजूद लोगों को चेतावनी भी दी और कहा कि वह इस गाड़ी को ना घुमाएं. उसके बाद गाड़ी को आग के हवाले करने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक उसमें मौजूद लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.

यह भी पढ़ें- UP Scholarship Scheme: 23 साल बाद Yogi सरकार ने शुरू की यह स्कॉलरशिप योजना, जल्दी से कर दें अप्लाई

हम ने आरजेडी सर्मथकों पर लगाया आरोप

वहीं, घटना पर हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने कहा कि उनकी प्रचार गाड़ी पर आरजेडी के समर्थकों ने हमला किया है, लेकिन वह इससे डरने वाले नहीं है. साथ ही कहा कि हम तेजस्वी यादव को कह देना चाहते हैं कि यह उनके पापा-मम्मी का राज नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि जो हमलावर आए थे, उन्होंने एनडीए के तमाम शीर्ष नेताओं के लिए अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया.

13 नवंबर को चार सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि बिहार में 13 नवंबर को चार सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. यह उपचुनाव बिहार के चार सीटों इमामगंज, रामगढ़, बेलागंज और तरारी में होने वाला है. इमामगंज से जीतन राम मांझी की बहू और हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी चुनावी मुकाबले में उतरी हैं. इस उपचुनाव में इमामगंज के साथ ही रामगढ़ हॉट सीट बनी हुई है.

इमामगंज सीट और रामगढ़ सीट पर सबकी नजरें

रामगढ़ सीट से आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत कुमार सिंह को टिकट दिया गया है. इस सीट से पहले जगदानंद सिंह के बड़े बेटे सुधाकर सिंह विधायक थे, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान सुधाकर सिंह बक्सर सीट से सांसद चुने गए. जिसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science