देश – गले में च्युइंग चिपकने से 4 साल के बच्चे की मौत, जानिए ऐसी स्थिति में कैसे करें बचाव #INA

Dangerous Chewing Gum: बच्चे हों या फिर बड़े च्यूइंगम चबाने की आदत किसी को भी हो सकती है. लेकिन ये आदत आपकी जाने के लिए आफत भी हो सकती है. हाल ही में एक मामला सामने आया है जहां गले में च्युइंग चिपकने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. कुछ लोग इसको फैशन और स्टाइल के लिए खाते हैं. वहीं कुछ लोगों को ये बस आदतन चबाने का शौक होता है. उनका मानना होता है कि ऐसा करने से मूड ठीक रहने में मदद मिलती है. हालांकि इसको चबाते समय सावधानी भी रखनी होती है. खासतौर पर अगर आपके बच्चे च्युइंग चबाते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. किन क्या आप जानते हैं कि यदि बच्चा च्यूइंगम निगल जाए तो क्या होता है? यह स्वास्थ्य पर ये कैसे प्रभाव डालती है? आइए जानते हैं इसके बारे में. 

गले में च्युइंग फंसने से बच्चे ने तोड़ा दम

बर्रा जरौली फेस-1 में रहने वाले राहुल कश्यप के चार साल के बेटे अन्वित के गले में च्युइंग गम चिपकने से मौत हो गई. अन्वित ने रविवार शाम मोहल्ले की एक दुकान से च्युइंग गम खरीदकर खाया था. खाने के बाद बच्चे के गले में फंस गई और फिर उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. बच्चे की हालत बिगड़ते ही मां सोनालिका ने उसे पानी पिलाया तो कुछ देर के लिए बच्चे को राहत जरूर मिली लेकिन फिर सांस लेने में और तकलीफ होने लगी. इसके बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया. 

च्युइंग कैसे डालती है सेहत पर असर? 

च्यूइंगम को घंटों चबाने के बाद भी इसके आकार में कोई बदलाव नहीं होता है. क्योंकि ये चिपचिपी और खिंचने वाली होती है. एक्सपर्ट के अनुसार अगर कोई गलती से च्यूइंगम निगल लेता है तो ये हमारे पेट की लाइनिंग में बनी रहती है. इसकी वजह से आंतों में ब्लॉकेज हो सकता है. 

च्युइंग निगलने के बाद क्या होता है?

बता दें कि च्यूइंगम को पचाया नहीं जा सकता है. बता दें कि, च्यूइंगम जिस चीज से बनाई जाती है वह अघुलनशील होता है. इसलिए हमारा शरीर इसे ब्रेक करने के लिए डाइजेस्टिव एंजाइम प्रोड्यूस नहीं कर सकता है और ये हमारे इनटेक्ट से साथ-साथ पेट में बना रहता है. हालांकि कुछ घंटे या कुछ दिन में ही वह हमारे पाचन तंत्र से होते हुए मल के जरिए बाहर निकल जाती है.

डाइजेस्टिव सिस्टम हो सकता है खराब 

च्यूइंगम के पेट में जाने से यह आपके डाइजेस्टिव सिस्टम में खराब करने के लिए काफी है. हालांकि ये गम होता है, इसलिए इसे इनडाइजेस्टिबल माना जाता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, सब्जियों और बीजों में पाए जाने वाले फाइबर की तरह ही च्यूइंगम भी अघुलनशील होता है.

आंत हो जाती हैं ब्लॉक

यूं तो अन्य अघुलनशील चीजों की तरह च्यूइंगम भी हमारे स्टूल के साथ बाहर निकल जाती है. लेकिन यदि यह किसी वजह से ये आंत में चिपक गई तो ये ब्लॉकेज का कारण बन सकती है.

गलती से बच्चा च्युइंग निगल ले तो क्या करें?

अगर कभी आपका बच्चा गलती से च्युइंग निगल ले तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. बता दें कि, च्यूइंगम अगर काफी देर तक पेट में रहे तो उल्टी, जी मिचलाना जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. च्यूइंगम निगलने के मामले बच्चों के ही नहीं बड़ों के भी देखे जाते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि इसका कम से कम सेवन किया जाए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें  IPL: आईपीएल मैच देखने आए दर्शक को जब बॉल से लगती है चोट, तो कौन उठाता है खर्चा? ये है BCCI का नियम


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News