देश – 'गुम है किसी के प्यार में' सवि के मायके वालों की होगी थू-थू, शांतनु और मिलिंद पर उछाला जाएगा कीचड़ #INA

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में सवि और रजत की जोड़ी और एक्टिंग दोनों को ही दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं. शो में आए दिन एक के बाद एक ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. बीते दिनों भी शो का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. कल आपने देखा था कि आशका अस्पताल में भर्ती हो जाती है, जिसके बाद कियान पुलिस से रजत की शिकायत कर देता है. वहीं आशका रजत से बताती है कि उसने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए ये सब किया. हालांकि रजत आते-आते आशका को बातें सुनाते हुए आता है.

सवि करेगी रजत से सवाल

लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले महाट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होते. शो में आगे आप देखेंगे कि रजत जब अस्पताल से लौटकर आएगा तो सवि उससे सवाल पूछेगी कि वो उसकी स्पीच सुने बिना कहां चला गया था. इसपर रजत उसे फोन दिखाएगा, जिसमें सवि की स्पीच रिकॉर्ड थी.इसके बाद रजत सवि को सारा किस्सा बताएगा कि आशका ने बदला लेने के लिए  सुसाइड का नाटक क्या किया था. ये सुनकर सवि हैरान रह जाएगी.  

अर्श पर फूटेगा आशका का गुस्सा

इसके बाद अर्श अस्पताल में आशका पर भड़केगा और कहेगा कि तुमने इस मौके का फायदा उठाते हुए रजत के खिलाफ पुलिस को कोई बयान क्यों नहीं दिया. अर्श कहेगा कि सब चीजें सेट थी, पुलिस और कियान का बयान.अर्श की बातें आशका को जरा भी अच्छी नहीं लगेंगी.वो उसे फटकारते हुए कहेगी कि यहां मैं जिंदगी और मौत से लड़ रही हूं और तुम्हें अभी भी रजत की बर्बादी की पड़ी है.

सवि के मायके वालों पर उछलेगा कीचड़

वहीं शो में आगे आप देखेंगे कि मिलिंद रेस्त्रां में लकी को बुलाएगा और उसे क्वेश्चन पेपर देने की कोशिश करेगा. मिलिंद अपने साथ-साथ बाकी बोर्ड मेंबर्स को भी बुलाएगा. लेकिन लकी को फंसाने के चक्कर में वह खुद ही फंस जाएगा. मिलिंद के साथ-साथ शांतनु को भी लकी फंसा देगा, जिसके बाद बोर्ड मेंबर्स शांतनु और मिलिंद के काम पर उंगली उठाएंगे. लकी की वजह से सवि के मायके वालों की फिर से थू-थू होगी. यहां तक कि मीडिया में भी शांतनु और मिलिंद पर कीचड़ उछाला जाएगा. इस बात से सवि को तकलीफ होगी और वो रजत की मदद मांगने की कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें- अर्जुन कपूर ने ब्रेकअप किया कन्फर्म, तो मलाइका ने क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर बताया दिल का हाल


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News