देश – गृह मंत्री शाह से देर रात एकनाथ शिंदे ने की मुलाकात, CM पद के बदले कर दी ये बड़ी मांग #INA

Eknath Shinde News: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. विधानसभा चुनाव में महायुति की प्रचंड बहुमत मिलने के बाद भी अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए नाम का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, अब ये लगभग तय हो गया है कि इस बार एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा.

इस बीच एकनाथ शिंदे ने गुरुवार रात गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री पद के बदले बीजेपी आलाकमान से बड़ी डिमांड की है. उन्होंने शाह से मुलाकात कर शिवसेना का पक्ष रखा,  साथ ही विधान परिषद के अध्यक्ष पद की मांग कर दी. यही नहीं एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के लिए 12 मंत्री पद की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें: 29 November 2024 Ka Rashifal: मेष, कर्क समेत इन राशियों पर आज रहेगी माता लक्ष्मी की कृपा, जानें अन्य का हाल

शिंदे ने शिवसेना के लिए मांगे ये पद

बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने बीजेपी आलाकमान से शिवसेना के लिए गृह मंत्रालय, शहरी विकास समेत कई अहम विभाग मांगे हैं. इसके साथ ही शिंदे ने गृह मंत्री शाह से अनुरोध किया है कि वह पालक मंत्री की जिम्मेदारी का आवंटन करते समय शिवसेना का उचित सम्मान बनाए रखें. बता दें कि गृह मंत्री शाह से मुलाकात के दौरान देवेंद्र फडणवीस, और अजित पवार भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Temba Bavuma: कमाल के टेंबा बावुमा, विकेट के उपर उड़ते हुए लगाया SIX, साल का बेस्ट शॉट, देखें Video

इस मुलाकात के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में मौजूद रहे. सभी नेताओं के बीत करीब दो घंटे तक मुलाकात का सिलसिला चला. बता दें कि इससे एक दिन पहले बी बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी. इसी के साथ ऐसा माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के सीएम का जल्द ऐलान किया जा सकता है.

उपमुख्यमंत्री पद को लेकर नहीं हुआ को फैसला

गुरुवार रात हुई बैठक के दौरान महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ. हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे को मना लिया है. क्योंकि, एकनाथ शिंदे ने अमित शाह पर भरोसा जताते हुए कहा है कि शिवसेना महायुति के साथ ही है.

ये भी पढ़ें: DGP Conference: आज से होगी डीजीपी सम्मेलन की शुरुआत, PM मोदी और गृह मंत्री शाह करेंगे शिरकत, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बता दें कि गुरुवार रात शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी चीफ अजित पवार और महायुति के अन्य नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी जेपी नड्डा भी मौजूद रहे. दिल्ली में शाह के साथ बैठक के बाद शिंदे, फडणवीस और अजित पवार मुंबई के लिए रवाना हो गए.

मुलाकात के बाद क्या बोले शिंदे?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात बाद एकनाथ शिंदे ने कहा कि, “मैंने प्रेस वार्ता के दौरान अपनी भूमिका स्पष्ट कर दी थी कि महायुति के मुख्यमंत्री को लेकर कोई परेशानी नहीं है, यह ‘लाडला भाई’ दिल्ली आ गया है और ‘लाडला भाई’ मेरे लिए किसी भी अन्य पद से ऊंचा पद है.” इससे पहले बुधवार को शिंदे ने कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिया जाने वाला हर फैसला मानने को तैयार हैं. जिसमें सीएम पद का निर्णय भी शामिल है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News