देश – चित्रकूट में रफ्तार का कहर, खड़े ट्रक से टकराई बाइक, तीन युवकों ने तोड़ा दम #INA

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां खड़े ट्रक से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई , जिसके चलते तीन लोगों की जान चली गई. यह दुर्घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, फिलहाल शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया है. 

मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार कर्वी थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना बुधवार रात 11 बजे हुई जब कर्वी क्षेत्र के सीतापुर गांव से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बेदी पुलिया के पास खड़े ट्रक से टकरा गई. इस घटना में मृतकों की पहचान कपसेठी गांव निवासी संजय (20), अभिलाष (16) और छोटू (19) के रूप में हुई है.

हादसे के बाद तीनों गंभीर से घायल हो गए थे, जिसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छोटू को मृत घोषित कर दिया, जबकि संजय और अभिलाष की बेहतर इलाज के लिए सतना (मध्य प्रदेश) ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है.

मिर्जापुर में 10 लोगों की गई थी जान

बता दें कि अभी छह दिनों पहले मिर्जापुर में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 10 मजदूरों की मौत हो गई थी. ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भिड़ंत की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ था. हादसा मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास हुआ था.  रिपोर्ट की मानें तो ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे. औराई के तिवरी गांव से ढलाई कर वाराणसी घर के लिए लौट रहे थे. हादसे के दौरान मौके पर ही 10 मजूदरों ने दम तोड़ दिया था. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science