देश – चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा एक्शन, 28 बागी उम्मीदवारों को किया पार्टी से निलंबित #INA

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने बागी उम्मीदवारों पर बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने 28 बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निलंबित कर दिया है. दरअसल, पार्टी से टिकट नहीं मिलने की वजह से कई उम्मीदवारों ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. सभी पार्टियों से मिलाकर करीब 150 उम्मीदवारों ने निर्दलीय नामांकन भरा था.

कांग्रेस ने 28 बागी नेताओं को किया निलंबित

वहीं, 4 नवंबर को नामांकन से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख के दिन कई प्रत्याशियों ने अपना नाम भी वापस ले लिया था. कांग्रेस ने उन प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो MVA के खिलाफ ही चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन सभी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए कांग्रेस ने पार्टी से बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया. 

एक्शन में कांग्रेस

बता दें कि जिन बागी उम्मीदवारों को पार्टी से निलंबित किया गया है. उसमें मनीष आनंद, चंद्रपाल चौकसे, आबा बागुल, मंगल भुजबल, कमल व्यवहारे, आनंदराव गोदाम, हंसकुमार पांडे, मोहनराव दांडेकर, याज्ञवल्क्य जिचकर, राजेंद्र मुलक, विलास पाटिल, सोनल कोवे, मनोज सिंधे, विजय खडसे, शब्बीर खान, कल्याण बोराडे, सुरेश कुमार का नाम शामिल है. प्रदेश में 20 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

शाह और मोदी ने शिवसेना को बेच दिया

विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने आज बड़ा बयान देते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर शिवसेना को तोड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन्होंने शिवसेना को पहले खरीदा और फिर उसे बेच दिया. साथ ही आगामी चुनाव में 1601-170 सीट जीतने का भी दावा किया.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science