देश – 'जनता का पैसा, जनता और देश के विकास पर खर्च होना हमारी प्राथमिकता', वाराणसी में बोले पीएम मोदी #INA

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने काशी में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इसके बाद शाम को 6700 करोड़ की 23 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इनमें लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाराणसी के विस्तारीकरण परियोजना एवं नवीन टर्मिनल भवन समेत कई राज्यों के एयरपोर्ट शामिल हैं.

इन एयरपोर्ट का किया शिलान्यास

जिनमें सरसावा एयरपोर्ट के सविल एन्कलेव, रीवा एयरपोर्ट व मां महामाया एयरपोर्ट और अम्बिकापुर के नवीन टर्मिनल भवन का लोकार्पण भी शामिल है. इसके अलावा आगरा एयरपोर्ट, बागडोगरा एयरपोर्ट और दरभंगा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास शामिल है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वाराणसी में 3200 करोड़ की 16 विकास परियोजनाएं भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: एक बार फिर ट्रेन को बेपटरी करने की रची गई साजिश, ट्रैक से मिले पत्थर-बजरी

पीएम मोदी ने किया जनसभा को संबोधित

इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘आज एक बार फिर बनारस का घर आने का मौका मिला. आज केशगंज में नकटईया का मेला भी है, धनतेरस, और छठी मईया का त्योहार सब आने वाले हैं.’ पीएम मोदी ने कहा कि, ‘काशी के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है, अभी मैं आंखों के एक बड़े अस्पताल का लोकार्पण करके आपके पास आया हूं. शंकरा नेत्र अस्पताल से बुजुर्गों और बच्चों को बहुत मदद मिलने वाली है.’

पांच राज्यों को मिली एयरपोर्ट की सौगात

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, ‘बाबा के आशीर्वाद से अभी यहां हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इनमें से देश और यूपी के विकास की नई ऊंचाई देने वाले प्रोजेक्ट भी हैं. आज यूपी-बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग एयरपोर्ट का शिलान्यास हुआ है. इसमें बाबतपुरा एयरपोर्ट के अलावा आगरा और सहारनपुर का सरसावा एयरपोर्ट भी शामिल है.’

ये भी पढ़ें: West Bengal: TMC ने जारी की उम्मीदवारों के नाम की सूची, राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

पीएम मोदी ने इस क्षेत्रों को दिया तोहफा

पीएम मोदी ने कहा कि कुल मिलाकर देखें तो आज शिक्षा, कौशल विकास, खेल, स्वास्थ्य, पर्यटन हर क्षेत्र के प्रोजेक्स बनारस को मिले हैं. ये सारे प्रोजेक्ट सुविधा के साथ-साथ हमारे नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक अवसर भी लेकर के आए हैं. यहां तो सारनाथ है. भगवान बुद्ध की उपदेश भूमि है. कुछ दिन पहले ही मैं अधिधंभ महोत्सव में शामिल हुआ था अभी मुझे सारनाथ के विकास से जुड़ी करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करने का भी अवसर मिला है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की पहली सूची, 99 उम्मीदवारों का किया ऐलान

देश के विकास पर खर्च हो जनता का पैसा- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ समय पहले हमने कुछ भाषाओं को शास्त्रीय भाषा  के रूप में मान्यता दी. उसमें पाली और प्राकृत भाषा भी है. पाली भाषा का सारनाथ से विशेष नाता है. काशी से विशेष नाता है प्राकृत भाषा का भी विशेष नाता है. पीएम मोदी ने कहा कि दस साल पहले तक सरकार के लाखों करोड़ों रुपये के घोटालों की चर्चा अखबारों में छाई रहती थी. बातचीत का मुद्दा ही लाखों करोड़ों का घोटाला होता था. आज सवा सौ दिनों में ही 15 लाख करोड़ रुपये का काम शुरु होने की चर्चा घर-घर में हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि यही तो वो बदलाव है जो देश चाहता दै जनता का पैसा जनता पर खर्च हो, देश के विकास पर खर्च हो पूरी ईमानदारी से खर्च हो, ये हमारी बड़ी प्राथमिकता है


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science