देश – जब Best 5.1 home theater In India होगा पास, तो बसंती छोड़िए, गब्बर भी नाचेगा बिंदास #INA

Best 5.1 home theater In India : अगर आप भी 5.1 होम थिएटर सिस्टम खरीदने की सोच रहे हैं जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है, तो आपके लिए यहां कुछ बेहतरीन होम थिएटर के बारे में बताया जा रहा है. ये होम थिएटर आपकी सभी डिवाइस से कनेक्ट हो जाते हैं. इन होम थिएटर के साथ मूवी देखने का अनुभव बेहतरीन हो जाता है. इन स्पीकर में आपको सबवूफर मिलता है जो मिलकर एक इमर्सिव साउंड पेश करते हैं.

अगर आप ब्लॉकबस्टर मूवी देखने के शौकिन हैं, तो यहां दिए गए 5.1 होम थिएटर सिस्टम आपके लिए बेस्ट है. इसे गेमर्स के लिेए भी डिजाइन किया गया है, जो ग्राफिक्स-इंटेंसिव गेम खेल के लिए इसे बेस्ट बनाता है. इन Best home theater से आप अपने घर में किसी भी तरह के पार्टी को कर सकते हैं. 

Best 5.1 home theater In India : अब हर कोई खरीदेगा 5.1 होम थिएटर सिस्टम

होम थिएटर सिस्टम हर कोई चाहता है, लेकिन किमत ज्यादा होने के चलते हम इसे नहीं खरीद पाते हैं. इस लिए हम आपके लिए कुछ बेहतरीन 5.1 होम थियेटर लेकर आए हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. इन 5.1 होम थियेटर में आपको ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ FM रेडियो भी मिलता है. वहीं इसे स्पीकर को आप किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. यहां दिए गए Best home theater में आपको ट्रोनिका, जेब्रोनिक्स और गोवो जैसे ब्रांड मिल जाते हैं.

1 . TRONICA Firefly 40W 5.1 Bluetooth Home Theater System with FM/PenDrive

ट्रोनिका फायरफ्लाई 40W 5.1 ब्लूटूथ होम थिएटर सिस्टम एक बजट स्पीकर सेट है. इसमें आपको कई तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. इसे छोटे कमरे के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको 5.1 सेटअप मिल जाता है, जिसमें 5 सैटेलाइट स्पीकर और सराउंड साउंड के लिए एक सबवूफर मिलता है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के चलते यह मोबाइल से कनेक्ट हो जाता है.

 TRONICA Firefly 40W 5.1 Bluetooth Home

यहां देखें

इस Best home theater systems में आपको FM रेडियो, USB पेन ड्राइव सपोर्ट के साथ SD कार्ड स्लॉट पहले से स्टॉल मिलता है. इसे आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं. इसे आप कम कीमत में भी खरीज सकते हैं. TRONICA Firefly 40W 5.1 Bluetooth Home Theater System with FM/PenDrive Price : Rs 2,110

2 . ZEBRONICS BT8591RUCF 5.1 Home Theater Speaker with 6.5

जेब्रोनिक्स BT8591RUCF 5.1 होम थिएटर स्पीकर एक पावरफुल ऑडियो सिस्टम के साथ आता है. इसे आपके होम एंटरटेनमेंट अनुभव को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको कई तरह के फीचर मिल जाते हैं. स्पीकर के कॉन्फिगरेशन की बात करें तो यह 5.1 सेटअप के साथ आता है. इसमें 5 सैटेलाइट स्पीकर और एक 6.5 सबवूफर शामिल है, जो इमर्सिव सराउंड साउंड पेश करता है. इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी मिलती है.

ZEBRONICS BT8591RUCF 5.1 Home Theater Speaker with 6.5

यहां देखें

इसमें आपको USB और SD कार्ड भी मिलता है. इसके रिमोट कंट्रोल के साथ इसे अपने हिसाब से कंट्रोल कर सकते हैं. वहीं इसमें आपको LED डिस्प्ले भी मिल जाता है. अगर आप इस Best home theater को खरीदते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. ZEBRONICS BT8591RUCF 5.1 Home Theater Speaker with 6.5 Price : Rs 5,998

3 . GOVO GOSURROUND 950 | 280W Sound bar

गोवो गोसराउंड 950 एक हाई-पावर स्पीकर है. इसे 5.1 चैनल साउंडबार सिस्टम के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको पावरफुल ऑडियो आउटपुट मिलता है. वहीं इसे अलग-अलग डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है. इसे वायरलेस तरीके से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. इसमें भी आपको रिमोट कंट्रोल मिल जाता है, जिसकी मदद से आप साउंड मोड, वॉल्यूम कंट्रोल करने के साथ बहुंत कुछ कर सकते हैं.

GOVO GOSURROUND

यहां देखें

इस Best home theater systems को LED डिस्प्ले  के साथ पेश किया गया है. यह उन यूजर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो बेहतरीन साउंड के साथ कम कीमत में साउंडबार सिस्टम खरीदने का प्लान कर रहे हैं. GOVO GOSURROUND 950 | 280W Sound bar Price : Rs 6,999

4 . ZEBRONICS Juke BAR 3903 Soundbar

जेब्रोनिक्स जूक बार 3903 एक कॉम्पैक्ट साउंडबार है. इसे 5.1 सराउंड साउंड कैपेसिटी है,  जिसे होम एंटरटेनमेंट के लिए ऑडियो को अपग्रेड करने के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें आपको कई तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन मिस जाते हैं, जिसमें HDMI ,USB AUX शामिल है. वहीं इसे आप ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं.

 ZEBRONICS Juke BAR

यहां देखें

जेब्रोनिक्स जूक बार 3903 एक कॉम्पैक्ट साउंडबार आपको बेहतरीन साउंड पेश करता है. इसे Best 5.1 home theater In India में यह सबसे कम कीमत में आने वाले साउंडबार में से एक है. अगर आप इसे अभी खरीदते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा. ZEBRONICS Juke BAR 3903 Soundbar Price : Rs 3,498

5 . TRONICA FD-201 35W 5.1 Channel Bluetooth Home Theater System 

ट्रोनिका FD-201 5.1 चैनल ब्लूटूथ होम थिएटर सिस्टम एक किफायती साउंडबार है. इसे कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ पेश किया गया है. इसमें आपको कई तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन मिल जाते हैं, जो सराउंड साउंड के साथ होम एंटरटेनमेंट को बेहतर बनाते हैं.  इसे आप छोटे कमरे में लगा सकते हैं. इसमें आपको USB ड्राइव, FM रेडियो, AUX इनपुट डिवाइस कनेक्ट करने के लिए फीचर मिलते हैं. इसे आप रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं. वहीं इसमें आपको LED डिस्प्ले मिलता है, जिसमें कई तरह के कलर होते हैं.

 TRONICA FD-201 35W

यहां देखें

अगर आप भी सबसे कम कीमत में अपने लिए एक साउंड सिस्टम खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए ट्रोनिका FD-201 5.1 चैनल ब्लूटूथ होम थिएटर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस Best home theater systems को आप खरीद सकते हैं. TRONICA FD-201 35W 5.1 Channel Bluetooth Home Theater System Price : Rs 1,942

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News