देश – जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस का 'यूटर्न', पार्टी ने लिया ये बड़ा फैसला #INA

Jammu Kashmir: उमर अब्दुल्ला आज जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. लेकिन शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस ने उनकी चिंता बढ़ा दी है. क्योंकि पार्टी ने शपथ ग्रहण से ठीक कुछ देर पहले यूटर्न लेते हुए सरकार को बाहर से समर्थन देने की बात कही है. दरअसल, आज होने वाले शपथ ग्रहण में उमर अब्दुल्ला के कैबिनेट में 10 मंत्रियों के शपथ लेने की बात सामने आई थी.

जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के चीफ तारिक हमीद कर्रा को भी कैबिनेट में जगह मिलने वाली थी. लेकिन अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी का कोई भी विधायक आज शपथ नहीं लेगा. साथ ही पार्टी सरकार को बाहर से समर्थन देने पर विचार कर रही है.

दोनों पार्टियों के बीच चल रही बातचीत

इस मामले पर जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रभारी भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि फिलहाल नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है. बातचीत के बाद ही इस मामले पर कोई फैसला लिया जाएगा. वहीं चर्चा पूरी न होने पर आज कोई भी कांग्रेस विधायक शपथ नहीं लेगा. वहीं इस बात को लेकर भी चर्चा हो रही है कि कांग्रेस सरकार का हिस्सा रहेगी, या फिर वह सरकार को बाहर से समर्थन देगी.

सियासी गलियारों में मची हलचल

कांग्रेस का ये बयान सामने आने के बाद सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस भी सरकार का हिस्सा होगी, लेकिन आज होने वाले शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस ने यूटर्न ले लिया और विधायकों के शरथ ग्रहण को लेकर कही बात से सबको चौंका भी दिया. क्योंकि कांग्रेस विधायक के शपथ न लेने का सीधा मतलब है कि फिलहाल कैबिनेट शेयरिंग को लेकर बात पक्की नहीं हुई है. साथ ही कांग्रेस अभी भी सरकार को बाहर से समर्थन देने का विकल्प तलाश रही है. जिससे उसपर किसी भी तरह का दबाव न रहे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News