देश – जलेबी का डिब्बा नहीं आया; हरियाणा में अति आत्मविश्वास में डूबे दीपेंद्र हुड्डा की BJP ने काट दी मौज – #INA

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस को उम्मीद थी कि वह इस बार राज्य में सरकार बनाएगी। हाल ही में आए सभी एग्जिट पोल भी कांग्रेस की जीत की ओर इशारा कर रहे थे, जिससे पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित थे। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बयान पर 6 अक्टूबर को कहा था, “नायब जी, आप चिंता न करें। राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनेगी, और हम गोहाना की जलेबी का डिब्बा 8 की शाम को आपके पास जरूर भेजेंगे।” हालांकि, चुनाव परिणामों ने कांग्रेस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया और हरियाणा में भाजपा की सरकार एक बार फिर से बनने जा रही है। ऐसे में भाजपा ने एक्स हैंडल पर दीपेंद्र हुड्डा के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि “दीपेंद्र भाई, जलेबी का डिब्बा नहीं आया।”

Table of Contents

दरअसल हरियाणा बीजेपी ने 5 अक्टूबर को एक्स पर एक पोस्ट किया था, जिसमें सीएम सैनी यह कहते दिख रहे हैं कि राहुल गांधी को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया। उन्हें जलेबियों का एक डिब्बा गाड़ी में पकड़ा दिया गया, जिसे देखकर वह हैरान हो गए कि यहां इतनी बड़ी जलेबियां भी बनती हैं। सैनी ने कहा कि राहुल गांधी के होने से हरियाणा चुनाव पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इस बयान पर पलटवार करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने वादा किया था कि चुनावी नतीजों के बाद वह सैनी को जलेबी का डिब्बा भेजेंगे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों के मुताबिक, भाजपा 48 सीटें जीत कर फिर से सूबे में सराकार बनाने जा रही है। वहीं कांग्रेस को इस बार 37 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा। वहीं अन्य के खाते में 5 सीटें आईं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शुरुआती दौर में रुझानों की खबर मिलते ही दिल्ली स्थित कांग्रेस के मुख्यालय पर जश्न का माहौल था। कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े, ढोल नगाड़े बजाए, और जलेबियां बांटीं। लेकिन जैसे-जैसे दोपहर हुई, वहां सन्नाटा पसर गया, क्योंकि पार्टी हार की ओर बढ़ती दिख रही थी। कार्यकर्ताओं का उत्साह ठंडा पड़ गया और कुछ कार्यकर्ताओं ने इसे पचाना मुश्किल बताया।

एक कांग्रेस कार्यकर्ता जसवंत कुमार ने कहा, “हम तो कभी सोच नहीं सकते थे कि हरियाणा में ऐसे परिणाम आएंगे। यह परिणाम हैरान करने वाला है।” कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं के चेहरों पर निराशा साफ देखी जा रही थी। पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक के कक्ष में भी इसी तरह की निराशा थी। कांग्रेस नेता एक बजे तक उम्मीद करते रहे कि पार्टी हरियाणा में 46 के जादुई आंकड़े को छू लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस माहौल के बीच एक पदाधिकारी ने साथियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, “अब महाराष्ट्र और झारखंड की तैयारी में जुट जाना है, इस नतीजे से परेशान नहीं होना है।”

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News