देश- जिन रजाकारों ने मराठवाड़ा के लोगों पर अत्याचार किए वो उनके वंशज हैं… ओवैसी पर क्यों भड़के फडणवीस- #NA
देवेंद्र फडणवीस , असदुद्दीन ओवैसी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं. इसी के चलते नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फणडवीस और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बीच वार-पलटवार का सिलसिला जारी है. देवेंद्र फणडवीस ने रविवार को ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा, यह रजाकारों के वंशज हैं, जिन रजाकारों ने हमारे तमाम मराठवाड़ा के लोगों पर अत्याचार किए, जमीनें लूटी, हमारे परिवारों को तहस-नहस किया, यह उनके वारिस हैं यह किस मुंह से हम से बात करेंगे.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि फडणवीस तुम, पीएम मोदी और अमित शाह भी मिलकर मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते. इसी के जवाब में फडणवीस ने पलटवार किया. देवेंद्र फडणवीस और असदुद्दीन ओवैसी के बीच यह बहस तब शुरू हुई जब डिप्टी सीएम फडणवीस उम्मीदवारों के लिए वोट का प्रचार करने संभाजीनगर पहुंचे थे. उस दौरान उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में अब वोट जिहाद चल रहा है. साथ ही उन्होंने ओवैसी का नाम लेकर कहा कि छत्रपति संभाजिनगर का नाम कोई नहीं बदल सकता. इसी के बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.
“तुम मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते”
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “अब वे (देवेंद्र फडणवीस) मुख्यमंत्री बनने वाले नहीं हैं. उनके सपने चकनाचूर होने जा रहे हैं. उनके और एकनाथ शिंदे के बीच 12 का आंकड़ा चल रहा है. वे लोग केवल दिखाने के लिए एक हैं अंदर से वे केवल एक-दूसरे की टांग खींच रहे हैं.”
#WATCH | Nagpur: On AIMIM chief Asaduddin Owaisi’s statement, Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, “They are descendants of ‘Razakars’. The ‘Razakars’ tortured the people of Marathwada, looted their lands, tried to rape women, destroyed families…” pic.twitter.com/s4BBIfjGqF
— ANI (@ANI) November 11, 2024
इसी के साथ देवेंद्र फणडवीस पर क्षेत्र के नाम को लेकर पलटवार करते हुए उन्होंने ओवैसी ने एक रैली के दौरान कहा, देवेंद्र फणडवीस याद रखो तुम मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते. उन्होंने आगे कहा, अगर, तुम, मोदी और अमित शाह भी बैठ गए तो भी मेरी जुबान का मुकाबला नहीं कर सकते. ओवैसी ने चुनाव आयोग से फणवीस के “वोट जिहाद” के बयान को लेकर भी सवाल पूछा.
AIMIM Chief @asadowaisi Questions Election Commission Over Deputy CM Devendra Fadnaviss Vote Jihad Remarksat #Aurangabad. pic.twitter.com/vSMv1cTtxs
— Mohd Dastagir Ahmed (@Dastagir_Hyd) November 10, 2024
“उनको एक वोट भी मत दीजिए”
साथ ही ओवैसी ने कहा,महाराष्ट्र में मजलिस को हराने के लिए नरेंद्र मोदी और आरएसएस ने तकरीबन 100 उर्दू नाम वाले आजाद उम्मीदवार को चुनाव में उतारा है, मगर आप तमाम से अपील है कि ये जो कमजोर लोग वोट काटने के लिए चुनाव में खड़े हैं उनको एक वोट भी मत दीजिए.
महाराष्ट्र में 288 सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं. इसी के बाद चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link