देश – ज्ञान बांटने वाला ही मां सरस्वती का सच्चा उपासक, बुलंदशहर में बोले केरल गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान – #INA

यूपी के बुलंदशहर पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ज्ञान को बांटने वाला व्यक्ति ही मां सरस्वती का सच्चा उपासक है और राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिये शिक्षा के प्रचार-प्रसार की आवयश्कता है। उन्होंने केरल राज्य का उदाहरण देते हुए कहा 100 प्रतिशत साक्षरता दर के कारण वहां समृद्धि है।

खान सोमवार को बुलंदशहर जिले के स्याना तहसील के अंतर्गत स्याना डिग्री कालेज घनसुरपुर के संस्थापक स्वर्गीय सत्यप्रकाश गोयल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्दांजलि अर्पित करने के लिये पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि स्याना क्षेत्र में स्वर्गीय सत्यप्रकाश गोयल द्वारा उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज स्थापित करना एक पुण्य कार्य है। किसी संस्था को बनाने में विविध प्रकार की कठिनाइया भी आती हैं, इसलिये मेरे द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है। राज्यपाल द्वारा कालेज के छात्र छात्राओं से उनकी जिज्ञासा के लिये सवाल पूछने का आहवान भी किया गया।

केरल में समृद्धि का उदाहरण दिया

केरल राज्य का उदाहरण देते हुए उन्होने बताया कि केरल में उद्योग व व्यापार न होने के बावजूद भी वहां समृद्धि नजर आती है, ऐसा जब संभव हुआ जब वहां साक्षरता सौ प्रतिशत है। राज्यपाल ने महिला सम्मान किये जाने का आहवान करते हुए कहा कि महिलाओं में करुणा नेसर्गिक रूप से आती है। हम ज्ञान के रूप में देवी की पूजा भी करते हैं। इसलिये महिलाओं के साथ आदर व संवेदशीलता के साथ सम्मान भी रखें। जिस देश में महिला का सम्मान नहीं होता वो देश तरक्की नहीं कर सकता।

खान का कालेज के प्रबंधक लक्षित गोयल ने शाल ओढ़ाकर एवं कालेज के निदेशक उमेश गोयल ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डा उजलेश अग्रवाल ने किया।एसडीएम गजेन्द्रपाल सिंह, सीओ दिलीप सिंह, पूर्व चेयरमेन बदरूल इस्लाम, मांगेराम त्यागी, संदीप त्यागी, रतनलाल अग्रवाल, रामनिवास गुप्ता, फुरकान चौधरी, साजिद चौधरी आदि मौजूद रहे।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News