देश – झारखंड में भाजपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, मोदी, शाह समेत कई दिग्गज हैं शामिल #INA

झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान हो चुका है. इसके बाद से यहां राजनीतिक दल एक-दूसरे को टक्कर देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने तो आज अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी कर दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं के नाम शामिल हैं.

पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने नामांकन भरा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो और अन्य ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. सोरेन ने सरायकेला से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. राज्य के 43 विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा जिनमें सरायकेला भी शामिल है. झामुमो नेताओं द्वारा ‘‘अपमानित’’ किए जाने का दावा करते हुए 30 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सोरेन ने कहा किया कि राज्य में भाजपा के पक्ष में लहर है.

ये है भाजपा के स्टार प्रचारकों की सूची

नरेंद्र मोदी
जे.पी.नड्डा
राजनाथ सिंह
अमित शाह
नितिन गडकरी
शिवराज सिंह चौहान
हिमंत बिस्वा सरमा
बाबूलाल मरांडी
अमर कुमार बाउरी
लक्ष्मीकांत बाजपेयी
रवींद्र कुमार राय
धर्मेंद्र प्रधान
योगी आदित्यनाथ
मोहन यादव
स्मृति ईरानी
नायब सिंह सैनी
मोहन चरण मांझी
विष्णु देव साय
अर्जुन मुंडा
नित्यानंद राय
केशव प्रसाद मौर्य
सम्राट चौधरी
अन्नपूर्णा देवी
संजय सेठ
नागेंद्र नाथ त्रिपाठी
कर्मवीर सिंह
चंपई सोरेन
करिया मुंडा
दीपक प्रकाश
विद्युत बरन महतो
निशिकांत दुबे
ढुल्लू महतो
सुवेंदु अधिकारी
आदित्य साहू
प्रदीप वर्मा
बालमुकुंद सहाय
सीता सोरेन
रामचंद्र चंद्रवंशी
मनोज सिंह
घूरन राम

आजसू झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का घटक दल है. राजग में सीट बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, भाजपा 68 सीट पर, आजसू पार्टी 10, जनता दल (यूनाइटेड) दो और लोजपा (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. झारखंड विधानसभा चुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में होगा तथा मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.

पहले चरण वाली 43 विधानसभा सीट के लिए बृहस्पतिवार तक 433 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. दूसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई थी और यह 29 अक्टूबर तक जारी रहेगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News