देश – ठंड से अब कोई समझौता नहीं! Havells Geyser 15 Ltr Price चेक कर ऑर्डर करें बजट फ्रेंडली हॉट वाटर अप्लायंस #INA

Havells Geyser 15 Ltr Price: हैवल्स का गीजर आपको भी पसंद आता है? आए क्यों न! इस ब्रांड के वाटर गीजर स्टाइलिश डिजाइन के होते हैं और इनसे बाथरूम को अट्रैक्टिव और क्लासी लुक मिलता है. हीटिंग कैपेसिटी की बात करें, तो हैवी ड्युटी हीटिंग एलिमेंट इन गीजर में लॉन्ग लास्टिंग और इस्टेंट हीटिंग सर्विस देते हैं, जिससे इन वाटर हीटर में पानी तुरंत गर्म होता है. अगर आप स्मार्ट डिजाइन का एक हाईली ड्युरेबल वाटर हीटर लेना चाहते हैं, हैवल्स का वाटर हीटर ले सकते हैं. इनकी बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है. ये जल्दी खराब नहीं होते हैं. कंपनी इनपर लंबे समय की वारण्टी देती है. साथ ही, इनमें सेफ्टी फीचर्स भी होते हैं, जिससे आप इन्हें बेझिझक बिना किसी खतरे के इस्तेमाल कर सकते हैं. 

हैवल्स वाटर गीजर के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इनमें आपको लिकप्रूफ परफॉर्मेंस मिलता है. टेम्परेचर एडजस्ट करने के लिए सभी वाटर हीटर में नॉब कंट्रोल दिया गया है, जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से हाई, माइल्ड और लो हॉट वाटर निकाल सकते हैं. वाटर हीटर के प्लग शॉकप्रूफ हैं, जिन्हें छूने से आपको करंट कभी भी नहीं लगेगा. इन Havells Water Heater की एनर्जी रेटिंग अच्छी है और ये कम बिजली की खपत करते हैं. अगर आपको कॉम्पैक्ट डिजाइन का अच्छा गीजर चाहिए, तो आप हैवल्स का वाटर हीटर ले सकते हैं. अब अगर आप हैवल्स वाटर हीटर के फैन हो गए हैं, तो आइए टॉप रेटिंग के हिसाब से अपने लिए बेस्ट गीजर का चुनाव करते हैं. 

Amazon Sale 2024 में 67% डिस्काउंट में घर लाएं Electric Trimmer For Men

Havells Geyser 15 Ltr Price: हैवल्स गीजर में मिलेगा गर्म पानी हर बार वही

यहां हमने हाई हीटिंग सर्विस और परफॉर्मेंस के हिसाब से टॉप हैवल्स वाटर हीटर की जानकारी दी है. ये एनर्जी एफिशिएंट वाटर हीटर हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने से बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा. इन वाटर हीटर को इस्तेमाल करना आसान है. इनकी इनर बॉडी रस्टप्रूफ मटेरियल से बनी होती है, जिससे इनमें कभी भी जंग नहीं लगता है. इसके साथ हैवल्स के वाटर हीटर पर आपको लंबे समय की वारण्टी मिलती है, जिससे यूजर्स इन्हें ज्यादा पसंद करते हैं. 

1. Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater

यह हैवल्स का एलिगेंट डिजाइन का वाटर हीटर है, जो लैविश वॉशरूम डिजाइन के लिए सूटेबल है. इस वाटर हीटर में आपको कलर चेंजिंग एलइडी रिंग इंडिकेटर मिल रहा है. गीजर ऑन होने पर यह ब्लू कलर का जलेगा. जबकि पानी ज्यादा गर्म हो जाने पर इसमें एम्बर कलर लाइट जलेगी. अच्छी मजबूती देने के लिए इस Havells Geyser 15 Ltr के टैंक पर फेरोग्लास की कोटिंग है. 5 साल की वारण्टी के साथ इस वाटर हीटर को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater

यहां देखें 

यह वाटर गीजर अल्ट्रा थिक सुपर कोल्ड रोल्ड स्टील प्लेट से बना है. इससे गीजर को जंग मुक्त सर्विसिंग मिलती है. हाई परफॉर्मेंस और क्विक हीटिंग के लिए इस वाटर हीटर में हैवी ड्युटी वाला हीटिंग एलिमेंट लगा है. हाई राइज बिल्डिंग के लिए यह वाटर गीजर सूटेबल है. Havells Instanio Prime 15 Litre Storage Water Heater Price: Rs 8,099

2. Havells Monza Slim 15 Litre Water Heater

15 लीटर कैपेसिटी का हैवल्स का यह वाटर हीटर स्मॉल साइज वॉशरूम के लिए बहुत बढ़िया ऑप्शन है. इसमें आपको टेम्परेचर कंट्रोल करने के लिए एडजस्टेबल नॉब मिल रहा है. मेटल बॉडी से बने होने की वजह से यह वाटर हीटर बहुत मजबूत है और जल्दी खराब नहीं होता है. इसके टैंक पर भी ग्लास की कोटिंग है, जिससे इसमें जल्दी जंग नहीं लगता और Havells Water Heater को लंबी लाइफ मिलती है. 

Havells Monza Slim 15 Litre Water Heater

यहां देखें 

7 साल की वारण्टी के साथ इस वाटर हीटर को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. व्हाइट कलर के इस वाटर हीटर की पावर कैपेसिटी 2000 वॉट की है. 8 बार प्रेशर की मदद से इसमें पानी लोड होता है. 25 डिग्री से लेकर 75 डिग्री तक के तापमान में इसमें आप पानी गर्म कर सकते हैं. Havells Monza Slim 15 Litre Water Heater Price: Rs 9,499

3. Havells Magnatron 15 Litre Storage Water Heater 

हैवल्स मैग्नेट्रॉन भारत का पहला ऐसा वाटर हीटर है, जिसमें एलिमेंट फ्री इंडक्शन हीट ट्रांसफर टेक्नोलॉजी मिलती है. यह वाटर हीटर हीटिंग एलिमेंट के बिना ही फास्ट हीटिंग सर्विस और लॉन्ग लास्टिंग एफिशिएंसी देता है. 10-12 मिनट में इस गीजर में पानी गर्म हो जाता है. कम समय में पानी गर्म होने की वजह से इसकी सालाना एनर्जी कंजप्शन 25% तक कम है. इस Havells Geyser 15 Ltr को इस्तेमाल करने से आपके बिजली का बिल सालाना 30 हजार रुपये तक कम आएगा. 

Havells Magnatron 15 Litre Storage Water Heater 

यहां देखें 

टेम्परेचर सेट करने के लिए और इसकी जानकारी के लिए इसमें डिजिटल टेम्परेचर डिस्प्ले दिया गया है. यह वाटर हीटर स्मार्ट मोड सेटिंग ऑप्शन के साथ आता है. इसमें ऑटो ऑफ और टाइम सेटिंग का ऑप्शन है. 2 साल की वारण्टी के साथ इस वाटर हीटर को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. Havells Magnatron 15 Litre Storage Water Heater Price: Rs 15,499

यह भी पढ़ें: स्वच्छ पानी के साथ ये Best Water Purifier Filter For Home बने जीवनदायिनी, 99.99% साफ होगा प्रदूषित जल

4. Havells Troica 15 Litre Water Heater 

अगर बहुत मजबूत क्वालिटी का वाटर हीटर लेना चाहते हैं, जिसे आप कई सालों तक इस्तेमाल कर सकें, तो हैवल्स का यह ट्रोइका मॉडल का वाटर हीटर ले सकते हैं. इसपर प्लास्टो शिल्ड की कोटिंग है, जो मेटल बॉडी को लंबी लाइफ देती है. यह शिल्ड टेक्नोलॉजी मेटल सरफेस को थर्मोप्लास्टिक प्रोटेक्टिव स्किन देता है, जिससे आप इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Havells Geyser 15 Ltr Price का दाम बजट फ्रेंडली है. 

Havells Troica 15 Litre Water Heater 

यहां देखें 

खारे पानी से हीटर खराब न हो इसके लिए इसके इनर बॉडी पर फेरोग्लास टेक्नोलॉजी की कोटिंग है. इस वाटर हीटर में आपको सुपीरियर हीटिंग परफॉर्मेंस मिलता है. हाई टेम्परेचर सेटिंग के साथ इसमें आप तुरंत पानी गर्म कर सकते हैं. इस वाटर हीटर को इस्तेमाल करने से आपके बिजली का बिल ज्यादा नहीं आएगा. Havells Troica 15 Litre Water Heater Price: Rs 8,316

5. Havells Adonia Wave 15 Litre Water Heater

स्मार्ट गीजर चाहिए? जिसे आप वॉयस कंट्रोल कर सकें. तो हैवल्स का यह क्लासी डिजाइन का वाटर हीटर लीजिए, जिसमें आपको वॉयस कंट्रोल फंक्शन मिलेगा. इस गीजर में कलर चेंजिंग एलइडी लाइट है. 7 साल की वारण्टी के साथ इस वाटर हीटर को आप लंबे समय तक बिना खराब हुए इस्तेमाल कर सकते हैं. इस Havells Water Heater के साथ आपको फ्री फ्लेक्सी पाइप, फ्री इंस्टॉलेशन, फ्री शॉकप्रूफ सेफ प्लग मिल रहा है. 

Havells Adonia Wave 15 Litre Water Heater

यहां देखें 

2000 वॉट तक के पावर कैपेसिटी के साथ इस वाटर हीटर को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें ओवरहीट प्रोटेक्शन है, जिससे यह वाटर हीटर ज्यादा गर्म होने पर जलता नहीं है. हीडेन डिजिटल डिस्प्ले पर आपको टेम्परेचर की जानकारी मिलेगी. Havells Adonia Wave 15 Litre Water Heater Price: Rs 11,676 

Havells Geyser 15 Ltr Price में अन्य विकल्प यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science