देश – डायनासोर वापस आ सकते हैं, लेकिन कांग्रेस नहीं; रवनीत सिंह बिट्टू का तीखा तंज – #INA

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हरियाणा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि बाकी पार्टियां काफी आगे निकल चुकी है, लेकिन कांग्रेस पार्टी आज भी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि डायनासोर वापस आ सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी सत्ता में बिल्कुल वापस नहीं आ सकती है।

आपको बता दें कि पूर्व कांग्रेस रवनीत सिंह बिट्टू गांधी परिवार और खासकर राहुल गांधी के मुखर आलोचक रहे हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा था। लोकसभा चुनाव में भले ही उन्हें सफलता नहीं मिली, लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें अपनी कैबिनेट में जगह देकर उनका कद बड़ा कर दिया।

इससे पहले रवनीत सिंह बिट्टू ने कांग्रेस पार्टी को नसीहत देते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस पार्टी को विरोध करना है तो वह राहुल गांधी का करे ।’ आपको बता दें कि राहुल गांधी के द्वारा विदेशों में दिए बयान को लेकर हमला बोला था। बिट्टू ने कहा था, ”वायु सेना प्रमुख पगड़ी बांधते हैं और सीआईएसएफ का प्रमुख एक सिख है। मैं आपके सामने बैठा हूं। ऐसी बातें करना। इसका मतलब क्या है। वो भी अमेरिका में जाकर करना।” उन्होंने कहा कि आप अंदाजा लगाईये ‘‘या तो राहुल गांधी पप्पू हैं, या राहुल गांधी बहुत ही शैतान, शातिर आदमी हैं।’’

हरियाणा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है। 90 में से 48 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। सैनी के हाथों में फिर एकबार हरियाणा की कमान होगी। एग्जिट पोल के अनुमानों के विपरीत कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन किया। सिर्फ 35 सीटों पर सिमटकर रह गई।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science