देश – डॉक्टरों के अल्टीमेटम का आखिरी दौर, क्या मानेगी ममता सरकार; पढ़ें टॉप 5 न्यूज – #INA

ममता सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम, नहीं मागी बात तो डॉक्टर्स छेड़ेंगे भूख हड़ताल

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए डॉक्टर के रेप और हत्या की घटना के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को राज्य सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अगर उनकी 10 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेंगे। खबर लिखे जाने तक डॉक्टरों द्वारा दिए गए समय में अब लगभग 20 घंटे पूरे हो गए हैं। कोलकाता के एस्प्लानेड में विरोध प्रदर्शन के दौरान जूनियर डॉक्टर परिचय पांडा ने कहा, “हमारी मांग बिल्कुल साफ है। हमने सरकार को अस्पतालों की सुरक्षा सुधारने का समय दिया था, लेकिन सरकार इसमें नाकाम रही। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सामने भी स्वीकार किया कि केवल कुछ ही सुरक्षा उपाय लागू किए गए हैं।” यहां पढ़ें पूरी खबर

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बयार, जानिए क्या कहता है एग्जिट पोल

हरियाणा विधानसभा के लिए आज सभी 90 सीटों पर मतदान संपन्न हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को तीन चरणों में पहले ही संपन्न हो चुके हैं। ऐसे में शाम को 7 बजे से अलग-अलग न्यूज चैनल अपना-अपना एग्जिट पोल जारी करेंगे। हालांकि दोनों राज्यों के फाइनल नतीजे 8 अक्टूबर को सामने आएंगे। आर्टिकल 370 हटने के करीब 10 साल बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव करवाए गए हैं। ऐसे में इन चुनावों के बेहद अहम माना जा रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

CM आतिशी की सुरक्षा को खतरा है; LG से मिलने पहुंचे AAP नेताओं का बड़ा आरोप

बस मार्शल के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और एलजी के बीच तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज बीजेपी नेता विज्येंद्र गु्प्ता के साथ एलजी वीके सक्सेना से मिलने गए आप नेताओं ने सीएम आतिशी की सुरक्षा को खतरे की आशंका जताई है। उनका कहना है कि जब वह सभी उपराज्यपाल से मिलने पहुंचे को केवल सीएम आतिशी को ही अंदर जाने की इजाजत दी गई बाकी सभी आम आदमी पार्टी के नेताओं को बाहर रोक लिया गया है। दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल बीजेपी के विधायक और सीएम आतिशी अंदर हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को खतरा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने रिया चक्रवर्ती को भेजा नोटिस, 500 करोड़ के HIBOX घोटाले से जुड़ा मामला

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एक ऐप-आधारित घोटाले की जांच में शामिल होने के लिए 9 अक्टूबर को समन किया है। यह मामला ‘HIBOX’ मोबाइल ऐप से जुड़ा है, जिसने निवेशकों को लगभग 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार बनाया। पुलिस ने रिया को द्वारका स्थित साइबर सेल कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया है। यह ऐप यूजर्स को उनके निवेश पर निश्चित रिटर्न का वादा करता था, लेकिन असल में यह अवैध गतिविधियों का मुखौटा बन गया। यहां पढ़ें पूरी खबर

पाकिस्तान के खिलाफ ये खामी भारत को पड़ जाएगी महंगी, देखिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

पहले मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार से आहत भारत को अगर महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना अभियान पटरी पर लाना है तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को दुबई में होने वाले मैच में टीम संयोजन की अपनी खामियों को दूर करना होगा। भारतीय टीम को शुक्रवार को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से 58 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है और इससे उसके लिए आगे के सभी मैच बेहद महत्वपूर्ण बन गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science