देश – थम गईं सांसें! हरियाणा के बड़े मंत्री लिफ्ट में फंसे, जानें कैसे बाहर निकाला गया #INA

हरियाणा के पंचकुला स्थित भाजपा के दफ्तर में हड़कंप मच गया. यहां पर मंगलवार को लिफ्ट में हरियाणा के कृषि मंत्री और कई विधायक  फंस गए. काफी मुश्किल से मंत्री और विधायकों को लिफ्ट का इमरजेंसी एग्जिट खोलकर बाहर निकाला गया.  कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा अन्य विधायकों के संग पंचकमल में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली की अध्यक्षता में आयोजित पार्टी विधायक दल की बैठक में शामिल होने जा रहे थे.

इस घटना की जांच के आदेश दिए गए है. यह चूक कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री और विधायकों को लिफ्ट बाहर निकाल लिया गया है. इसके कुछ देर बाद तकनीकी खराबी को दूर किया जा सका. इसके बाद लिफ्ट का दोबारा चालू किया जा सका. आपको बता दें कि हाल में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा के 42 उम्मीदवार चुनाव हारे थे.  

ये भी पढ़ें: India-Pakistan में जबरदस्त टकराव! जहाजों की हाहाकारी हुंकार से कांपा दुश्मन, Video देखें- कैसे दुम दबाकर भागा

यहां पर एक बैठक होनी थी, जिसमें हार की समीक्षा होनी थी. इस दौरान पहले चुनाव प्रबंध समिति की बैठक हुई. इसमें विधायकों के साथ चुनाव में हारे 42 उम्मीदवारों को भी बुलाया गया था. 

पंचकमल में बैठकों का दौर जारी 

इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली के अलावा संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी शामिल हुए. इस बैठक के बाद शाम को छह और बैठकें हुईं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, बैठक का दौर बुधवार को भी जारी रहा. इस क्रम  में भाजपा कोर ग्रुप और सभी सांसदों की बैठक हुई. बैठक में सीएम नायाब सिंह सैनी के मंत्रीमंडल में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा भी आए थे. 

इस तरह से मंत्री-विधायकों को निकाला गया 

आपको बता दें कि जब कुछ विधायकों साथ मंत्री लिफ्ट में घुसे, इतने में लिफ्ट चल पड़ी. कुछ ही देर में फ्लोर के बीच में रुक गई. इस पर मंत्री ने तुरंत मामले की जानकारी ऑफिस के एडमिन को दी. बाद में एडमिन स्टाफ ने इमरजेंसी एग्जिट खोला. मंत्री और विधायकों को बाहर निकाला गया. इसके बाद लिफ्ट की तकनीकी खामी को दूर करके इसे दोबारा से शुरू किया गया. 

 

 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News