देश – दम घोंट रहा प्रदूषण? तो Best Air Purifier For Home घर में लगाएं, मिलेगी लंबे समय की फिल्टर लाइफ #INA

Best Air Purifier For Home: दिवाली आने से पहले ही दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई जैसी मेट्रोपॉलिटन सिटीज प्रदूषण के चपेट में आ गई हैं. जानलेवा जहरीली हवा की वजह से इन शहरों को बुरा हाल है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. तो वहीं, आंखों में जलन और स्किन इरिटेशन जैसी समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं. इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए ज्यादातर संपन्न घरों में एयर प्यूरीफायर लगवाया जा रहा है, जो 99.99% तक माइक्रो पॉल्यूटेंट्स  को एब्जॉर्ब कर साफ हवा और स्मोक फ्री एरिया देता है. इन एयर प्यूरीफायर को आप कम बिजली खपत में इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी फिल्टर लाइफ लंबे समय की होती है. अगर आपको भी पॉल्यूशन से एलर्जी है और आप अपने घर में एयर प्यूरीफायर लगवाने की सोच रहे हैं, तो आप हमारे इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं. 

यहां हमने सबसे बेस्ट एयर प्यूरीफायर को लिस्ट किया है. इनकी एब्जॉर्पशन कैपेसिटी बहुत अच्छी है. लार्ज साइज रुम एरिया में लगाने के लिए ये एयर प्यूरीफायर सूटेबल हैं. सबसे बेहतरीन बात यह है कि यहां हमने लो प्राइस रेंज से लेकर मिड प्राइस रेंज में मिलने वाले एयर प्यूरीफायर को लिस्ट किया है, जिससे हर कोई इन्हें ऑर्डर कर पाए. इन Air Purifier For Room में आपको मल्टीपल स्टेज प्यूरीफिकेशन सिस्टम मिलेगा. ये एयर प्यूरीफायर छोटे से छोटे कणों को अच्छी तरह से साफ करते हैं. कुछ एयर प्यूरीफायर में स्मार्ट फीचर्स भी हैं, जिससे इनमें टाइम सेटिंग ऑप्शन और वॉयस कंट्रोल फीचर ये सारी सुविधाएं हैं. 

Amazon Sale 2024: बिग न्यूज! ग्रेट इंडियन फेस्टिवल खत्म होने के बाद अमेजन दे रहा Best Pressure Cooker पर 64% छूट

Best Air Purifier For Home बढ़ते प्रदूषण को करे कम

बेडरूम में लगाने के लिए ये बहुत अच्छे एयर प्यूरीफायर हैं. इनसे आपका घर पूरी तरह से डस्ट फ्री रहता है. हेपा फिल्टर इन एयर प्यूरीफायर को अच्छी क्लिनिंग सर्विस देता है. अगर आप फिलिप्स, शाओमी, यूरेका या फिर हनीवेल में से किसी भी ब्रांड का एयर प्यूरीफायर लेते हैं, तो ये आपको बिना खराब हुए सबसे लंबे समय तक की सर्विसिंग देंगे. इन एयर प्यूरीफायर को यूज करना बहुत आसान है. इन्हें कोई भी ऑपरेट कर सकता है. एयर प्यूरीफायर में आपको वारण्टी भी मिलेगी.

1. Philips AC0920 Smart Air Purifier for Home

फिलिप्स का व्हाइट कलर का यह एयर प्यूरीफायर 9000 Hrs तक की फिल्टर लाइफ के साथ आता है. इसकी परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है. कम समय में यह एयर प्यूरीफायर बहुत फास्ट स्पीड में घर को प्यूरीफाई करता है. इस एयर प्यूरीफायर में रियल टाइम के हिसाब से एयर क्वालिटी इंडेक्स डिस्प्ले करने की सुविधा भी है. यह Room Air Purifier 300 स्क्वायर फीट तक के कमरे को कवर करता है. इसकी प्यूरीफाइंग कैपेसिटी 99.97% वायरस रिमूव करने की है. 

Philips AC0920 Smart Air Purifier for Home

यहां देखें 

इस एयर प्यूरीफायर की मदद से आप एलर्जेन्स, डस्ट और पीएम 2.5 जितने छोटे कणों को भी साफ कर सकते हैं. हेपा फिल्टर जो कि प्यूरीफाइंग प्रोसेस के लिए सबसे अच्छा फिल्टर सिस्टम माना जाता है, इस एयर प्यूरीफायर में है. बेडरूम के लिए सूटेबल इस एयर प्यूरीफायर की फिल्टर लाइफ 9000 Hrs की है. Philips AC0920 Smart Air Purifier for Home Price: Rs 6,999

2. Xiaomi 4 Lite Smart Air Purifier for Home

स्मार्ट एयर प्यूरीफायर चाहिए, जिसे आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकें, तो शाओमी का यह बेहतरीन डिजाइन का एयर प्यूरीफायर ले सकते है. इस एयर प्यूरीफायर का लुक बेहद अट्रैक्टिव है. इसमें एयर क्वालिटी बताने के लिए इंडेक्स फंक्शन दिया गया है. हेपा और कार्बन फिल्टर की मदद से यह एयर प्यूरीफायर घर में बन रहे प्रदूषण को अच्छी तरह के साफ करता है. इस Air Purifier For Room की डस्ट ट्रैप कैपेसिटी 99.99% वायरस, डस्ट और ऑडर रिमूव करने की है. 

Xiaomi 4 Lite Smart Air Purifier for Home

यहां देखें 

462 स्क्वायर फीट तक के लार्ज एरिया को यह एयर प्यूरीफायर कवर करता है. इस स्मार्ट एयर प्यूरीफायर को आप ऐप कंट्रोल भी कर सकते हैं. इसमें एलर्जी केयर फंक्शन और एलेक्सा फीचर है, जो इसे बाकी एयर प्यूरीफायर से बेहतर बनाता है. Xiaomi 4 Lite Smart Air Purifier for Home Price: Rs 9,999

3. Eureka Forbes Air Purifier 150

स्मॉल साइज रूम या फिर लिविंग रूम में लगाने के लिए एक अच्छा-सा एयर प्यूरीफायर चाहिए, तो आप यूरेका का यह स्टनिंग डिजाइन का एयर प्यूरीफायर ले सकते हैं. इसमें ट्रू हेपा H13 फिल्टर है, जो मजबूत एब्जॉर्प्शन कैपेसिटी से तेजी से प्रदूषण को खींचकर कमरे को डस्ट फ्री और स्मोक फ्री बनाता है. 360° एयर टेक्नोलॉजी की मदद से इस Room Air Purifier में आपको सराउंड डस्टिंग की सर्विस मिलती है. 

Eureka Forbes Air Purifier 150

यहां देखें 

यह शानदार एयर प्यूरीफायर 99.97% डस्ट और पार्टिक्यूलेट मैटर को साफ करता है. इसमें 3 स्टेज प्यूरीफिकेशन सिस्टम है. इसकी कवरेज कैपेसिटी 200 स्क्वायर फीट तक के कमरे की है. यह एयर प्यूरीफायर मजबूत बिल्ड क्वालिटी का है और जल्दी खराब नहीं होता है. Eureka Forbes Air Purifier 150 Price: Rs 9,000

यह भी पढ़ें: Best Faber Air Fryer In India में करें हैड्स फ्री और लेस ऑयल कुकिंग

4. Honeywell Air Purifier for Home & Office

घर और ऑफिस दोनों जगह छींक-छींककर बुरा हाल है. पूरे दिन मास्क लगाकर परेशान हो गए हैं, तो हनीवेल का यह 3 इन 1 फिल्टर वाला एयर प्यूरीफायर ले सकते हैं. इस एयर प्यूरीफायर में प्री फिल्टर, H13 हेपा फिल्टर और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर तीनों है. मजबूत प्यूरीफिकेशन वाला यह एयर प्यूरीफायर 99.99% प्रदूषक तत्वों को साफ करता है. इस Best Air Purifier For Home में एलर्जेन, पेट डेंजर, स्मोक, डस्ट और पॉलेन्स सब साफ करने की सुविधा है. 

Honeywell Air Purifier for Home & Office

यहां देखें 

वन टच कंट्रोल से इस एयर प्यूरीफायर को आप यूज कर सकते हैं. इसकी न्वॉइज लेवल 29db तक की है और यह क्वाइट ऑपरेशन देता है. हर 12 मिनट में यह एयर प्यूरीफायर ऑटोमेटिकली एडवांस लेवल वाला 3 स्टेज फिल्टरेशन सिस्टम को एक्टिव कर देता है. Honeywell Air Purifier for Home & Office Price: Rs 4,987

5. Coway Airmega Aim Professional Air Purifier 

ऑफिस और घर में लगाने के लिए आप कॉवे का यह टॉप क्वालिटी वाला एयर प्यूरीफायर ले सकते हैं. इसकी बिल्ड क्वालिटी और एब्जॉर्प्शन कैपेसिटी दोनों बहुत अच्छी है. यह न्यूली लॉन्च्ड एयर प्यूरीफायर है, जो नए डिजाइन का है. इसमें आपको 8500 Hrs तक की लंबी फिल्टर लाइफ मिलेगी. यह Air Purifier For Room 99.99% वायरस और Pm 0.1 जितने छोटे प्रदूषक तत्वों को साफ करता है. 

Coway Airmega Aim Professional Air Purifier 

यहां देखें 

इस एयर प्यूरीफायर पर कंपनी 7 साल की वारण्टी दे रही है. बिना खराब हुए इस एयर प्यूरीफायर को आप बेझिजक लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. इसमें सर्टिफाइड हेपा फिल्टर है. यह एयर प्यूरीफायर रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित होता है. Coway Airmega Aim Professional Air Purifier Price: Rs 9,999

Best Air Purifier For Home में अन्य प्रोडक्ट्स का ऑप्शन यहां देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News