देश – दर्दनाक: बाइक सवार युवकों पर गिरा बिजली का तार, झुलसकर दो भाइयों समेत 3 की मौत #INA

गुजरात के पंचमहल में बड़ा हादसा हो गया. यहां बाइक सवार युवक अचानक से सड़क पर पड़े बिजली की तार की चपेट में आ गए और तीनों की मौके पर ही जान चली गई. इस हृदयविदारक घटना ने सभी को झकझोरकर रख दिया है. वहीं, मृतकों के परिजन आक्रोशित हैं, उन्होंने बिजली वितरण कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तीनों मृतकों की पहचान भुवनेश्वर मकवाना, आशीष मकवाना और गणपत पलास के रूप में हुई है.

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,मृतक के परिजन भांडोई गांव निवासी लक्ष्मण मकवाना ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि रविवार सुबह करीब 3 बजे भुवनेश्वर, आशीष  और गणपत पलास धान कूटाने भांडोई से मेथन गांव गए थे. काम खत्म होने के बाद तीनों घर लौट रहे थे. इसी दौरान भांडोई-मेथन गांव चौराहे के पास इलेक्ट्रिक थ्री फेज लाइन का तार अचानक टूट कर सीधे उनकी बाइक पर गिरा, जिसके करंट की चपेट में आकर तीनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई.

जो जिम्मेदार उसके खिलाफ हो कानूनी कार्रवाई

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं अब  मृतकों के परिजनों में बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला है. वे पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस बीच मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वे पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News