देश – दलित युवक को पीटने के बाद दबंगों ने चेहरे पर किया पेशाब, वीडियो वायरल होने के बाद एक आरोपी गिरफ्तार – #INA

यूपी के सोनभद्र से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दलित युवक के साथ मारपीट और अमानवीय व्यवहार किया गया। कुछ युवकों ने बेरहमी से पीटने के बाद उसके ऊपर पेशाब किया। इस घटना से संबंधित एक वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी एक्टिव हो गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ये घटना शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काड़ाड़ का है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि 26 सिंतबर की शाम करीब सात बजे बैरियर संख्या एक के पास पवन खरवार को अंकित भारती समेत अन्य सात-आठ युवकों ने घेर लिया और उसे मारा पीटा। इसके बाद उनमें से एक युवक ने पवन खरवार के ऊपर पेशाब किया। जबकि अन्य युवक खड़े होकर इसका वीडियो बनाते रहे। बुधवार को सोशल मीडिया पर ये वायरल हो गया। वीडियो में मनबढ़ युवकों के द्वारा पवन को बेहरमी मारे और पेशाब की घटना साफ देखी जा सकती है।

पवन के गले के पास शर्ट का कॉलर खून से लथपथ है और जमीन पर बैठा हुआ है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक हाफ पैंट पहना युवक उसके उपर पेशाब कर रहा है और कुछ लोग गली देते हुए वीडियो भी बना रहे हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि घटना के बाद घायल पवन खरवार अपने भाई शिव कुमार खरवार के साथ मध्यप्रदेश के बैढ़न चला गया। जहां उसका इलाज चल रहा था। आज वह वापस शक्तिनगर आया तो पीड़ित के भाई शिव कुमार खरवार ने घटना की जानकारी ट्वीट कर पुलिस अधिकारियों पीएमओ व मुख्यमंत्री को दी। पुलिस, शिव कुमार खरवार व उसके पीड़ित भाई पवन खरवार से घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच कर रही हैं।

ये भी पढ़े:गंगाजल और पेशाब कांड के बाद अब ताजमहल में पढ़ी गई नमाज, ASI ने दी सफाई

पुलिस ने मुख्य आरोपी अंकित भारती को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है। एडिशनल एसपी ने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। मामला अमानवीय कृत्यों का है इसलिए कठोर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science