देश – दिल्ली: प्रशांत विहार में धमाके से हड़कंप, मौके से मिला सफेद पाउडर, NIA कर रही जांच- #INA
दिल्ली पुलिस ने इलाके को सील कर दिया.
दिल्ली के प्रशांत विहार में इलाके में धमाका हुआ है. स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनी. जानकारी पुलिस को दी गई. फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. मौके पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) पहुंच गई है. धमाका किस कारण हुआ इसकी जानकारी की जा रही है. धमाके में ऑटो चालक घायल हुआ है. धमाका होते ही इलाके में सफेद धुआं का गुबार देखा गया. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, उन्हें विस्फोट की सूचना गुरुवार सुबह 11:58 पर मिली. मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं हैं. इससे पहले 20 अक्टूबर को भी प्रशांत विहार इलाके में धमाका हुआ था.
मिली जानकारी के मुताबिक, धमाका प्रशांत विहार इलाके में स्थित बंसी स्वीट्स के सामने रेहड़ी के करीब खड़े एक स्कूटर में हुआ है. घटनास्थल पर सफेद रंग के पाउडर जैसी चीज मिली है. पुलिस टीम मौके पर मौजूद है. पता लगाया जा रहा है कि यह धमाका किस चीज से हुआ है. रोहिणी इलाके के प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास 20 अक्टूबर को भी एक धमाका हुआ था. इस विस्फोट से स्कूल की दीवार, आसपास की दुकानों और एक कार को नुक्सान हुआ था.
VIDEO | Explosion reported in Prashant Vihar area of #Delhi. Fire tenders reach the spot. More details awaited.
(Full video available on PTI .s – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Rchohvl1vY
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2024
पुलिस ने इलाके को किया सील
घटना के सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई. क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है. धमाके से कुछ वाहनों के शीशें टूट गए. घायल ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मौके से साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाह न फैलाने की अपील की है. सड़क पर मिले सफेद पाउडर की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है.
Delhi | “A call regarding a blast was received from the Prashant Vihar area at 11.48 AM today. Fire tenders have reached the site,” says Delhi Fire Service.
Details awaited.
— ANI (@ANI) November 28, 2024
CRPF स्कूल के निकट हुआ था धमाका
बीते 20 अक्टूबर को प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था. वहां भी सफेद पाउडर जैसी चीज मिली थी. धमाका इतना जोरदार था कि स्कूल की मजबूत दीवार में छेद हो गया और आसपास की दुकाने और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. धमाके की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत केंद्रीय एजेंसियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था.
NSG टीम ने लिया सैंपल
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल लिया. इस बार हुआ धमाका 20 अक्टूबर को हुए धमाके से मेल खाता है. ये धमाका भी पहले की तरह लो इंटेंसिटी का था. दोनों धमाके एक ही इलाके प्रशांत विहार में हुए. इस धमाके में भी सफेद पाउडर का इस्तेमाल किया गया है. पहला धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के नीचे हुआ था और ये धमाका दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ऑफिस के बेहद नजदीक यानी महज 10 कदम पर हुआ.
सूत्रों की मानें तो पहले हुए धमाके में जो सफेद पाउडर मौके से बरामद हुआ, उसमें डाईडोजन पेरोक्साइड, बोरेट और नाइट्रेट शामिल था. ये तीनों केमिकल भी मिक्स थे. ये पाउडर आमतौर पर माइनिंग में भी इस्तेमाल होते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट में भी इनका इस्तेमाल होता है. हैरानी की बात ये है कि फिर से एक ही इलाके में एक जैसे धमाके के पीछे क्या मकसद हो सकता है?
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link