देश – दिल्ली में अब कंट्रोल होगा प्रदूषण, विभिन्न विभागों के साथ बैठक में सरकार ने बनाई ये रणनीति #INA

दिल्ली हर साल दिवाली के नजदीक आते ही प्रदूषण की मार झेलने लगती है. राजधानी ही नहीं बल्कि पूरा उत्तर भारत इसकी चपेट में आ जाता है. इस साल एक्यूआई 300 के पार रिकॉर्ड हुआ है. ऐसे में  दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए जानकारी दी है. उन्होंने विभिन्न विभागों के साथ बैठक के बाद कहा कि दिल्ली में मौसम में बदलाव के साथ प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी जा रही है, ऐसे में ग्रेप दो लगाया गया है.

गोपाल राय ने बताया कि आज बैठक में फैसला लिया गया है कि 6200 अतिरिक्त कर्मचारी एमसीडी के सफाई कार्य के लिए लगाए जाएंगे. सड़कों पर पानी को छिड़काव बढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदूषण के हॉट स्पॉट में धूल को समाप्त करने के लिए पानी का छिड़काव 25 अक्टूबर से बढ़ाया जाएगा.

निजी पार्किंग शुल्क बढ़ाया जाएगा, जिससे कि निजी वाहन कम आएं. मेट्रो के ट्रिप बढ़ाए जाएंगे. डीटीसी की बसें बस स्टॉप पर 15 मिनट में आने का समय किया जाएगा. सरकारी विभागों के हों या प्राइवेट कर्मचारी हों, सभी अपने कर्मचारियों को रात्रि ड्यूटी के लिए हीटर उपलब्ध कराएंगे. 

ये है रणनीति

उन्होंने बताया कि यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मी लगाए जाएंगे. दिल्ली सरकार हरियाणा और उत्तर प्रदेश आदि सरकारों को पत्र लिख रही हैं कि दिल्ली में अभी डीजल बसें ना भेजें. यातायात को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त यातायात कर्मचारी लगाए जाएंगे.

चार स्तर पर होगा प्रदूषण नियंत्रण

उन्होंने कहा, “वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए चार स्तर स्थापित किए हैं. वर्तमान में, वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 से ऊपर है, जिसके कारण ग्रेप चरण II को लागू किया गया है.” मंत्री ने कहा कि एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें आवश्यक प्रतिबंधों को लागू करने के लिए उपाय तैयार किए गए थे. 

उन्होंने कहा, “पानी का छिड़काव बढ़ाया जाएगा. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) इस उद्देश्य के लिए 6,200 कर्मचारियों को तैनात करेगा. हमने प्रदूषण वाले हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव बढ़ाने का निर्देश दिया है. एमसीडी को 25 अक्टूबर से इसे शुरू करने का निर्देश दिया गया है.” 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News