देश – दिल्ली में धमाके से दहशत, गाजा में लाशों के ढेर पर इजरायल ने हमास को झूठा क्यों कहा; टॉप 5 खबरें – #INA

दिल्ली के रोहिणी इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए बम धमाके की जांच की जा रही है। इलाके में इस वक्त दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि धमाका इतना जोरदार था मानो भूकंप के झटके हों। उधर, गाजा में एक बार फिर लाशों के ढेऱ बिछाने पर इजरायली सेना ने कहा कि इस हमले को नरसंहार कहना गलत है। हमास झूठ बोल रहा है। शाम की टॉप 5 खबरें…

दिल्ली में धमाके से दहशत

दिल्ली के रोहिणी इलाके में इस वक्त दहशत का माहौल है। वजह रविवार सुबह इलाके में हुआ तेज विस्फोट है। इलाके के लोगों ने बताया कि धमाके से पैदा हुए कंपन को सैकड़ों मीटर दूर घरों में बैठे लोगों ने महसूस किया। वहीं घटनास्थल के पास केमिकल जैसी गंध हवा में फैली हुई थी और चारो तरफ सफेद धुआं था। घटना पश्चिम विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुई है। पूरी खबर पढ़ें।

महाराष्ट्र में भाजपा की 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को नागपुर साउथ वेस्ट से उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मंत्री गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, अतुल सावे जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें।

गाजा में लाशों के ढेर पर इजरायल और हमास के अपने दावे

हमास पर ताजा अटैक में मरने वालों की संख्या 80 पार कर गई। इन दावों पर इजरायली सेना का कहना है कि कि गाजा में उसके हमले से मरने वालों की संख्या उतनी नहीं है, जितनी हमास दुनिया में चीख-चीख कर बता रहा है। आईडीएफ ने रविवार को बयान दिया कि गाजा में इजरायल के इस ऑपरेशन को नरसंहार नहीं कहा जा सकता। पूरी खबर पढ़ें।

IND vs NZ: पहला दिन ‘गोल’ मगर फिर भी बजा जीत का ढोल

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट में जीत हासिल करने के बाद एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। न्यूजीलैंड ने भारतीय सरजमीं पर एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया है, जो 24 साल बाद हुआ। दरअसल, साल 2000 के बाद यह पहला मौका है जब किसी मेहमान टीम ने भारत में चौथी पारी में 100 प्लस रन का टारगेट सफलतापूर्वक हासिल किया। वहीं, एक और नजारा देखने को मिला। भारत में तीसरी बार ऐसा हुआ, जब टेस्ट मैच का पहले दिन ‘गोल’ होने के बावजूद जीत का ढोल बजा। बेंगलुरु टेस्ट में बारिश के कारण पहले दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी गई थी। पूरी खबर पढ़ें।

सलमान को मिल रहीं धमकियां चिंताजनक

हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में सोमी अली ने कहा, “सलमान खान को मिल रहीं जान से मारने की धमकियां वास्तव में चिंताजनक थीं। और जब मैनें लॉरेंस बिश्नोई से बात करने की इच्छा जाहिर की तो मेरा इरादा किसी दुश्मनी को बढ़ावा देना नहीं था, बल्कि शांति और बातचीत को प्रोत्साहित करना था। पूरी खबर पढ़ें।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News