देश – दिल्ली में प्रदूषण की मार से अब फ्लाइट भी प्रभावित, 11 डायवर्ट तो कई उड़ानों में हुई देरी #INA

Delhi Airport: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण औऱ स्मॉग ने लोगों का जीना दुष्वार कर रखा है. हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि यहा ग्रैप -4 लागू किया जा चुका है. इसके अलावा यहां बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है, जिसको देख सरकार ने 9वीं तक स्कूलों को बंद कर दिया है. ऐसे में अब विमान सेवाओं पर इसका असर पड़ने लगा है.  एक अधिकारी का कहना है कि, राष्ट्रीय राजधानी में खराब दृश्यता के कारण सोमवार सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर कुल 11 उड़ानें डायवर्ट की गईं और कई के उड़ानों में देरी हो गई. 

आज सोमवार को स्पाइसजेट और इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के उच्च स्तर की वजह से दृश्यता इतनी बिगड़ गई कि उड़ानों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. इतना ही नहीं एक अधिकारी ने बताया कि 11 उड़ानों में से 10 जयपुर और एक को देहरादून की ओर डायवर्ट किया गया. 

अधिकारी ने आगे कहा कि कुछ पायलटों को कैट III संचालन के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया था, जिसके कारण उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. मोटे तौर पर CAT III प्रशिक्षित पायलटों को बहुत कम दृश्यता की स्थिति में भी विमान उड़ाने या उतारने की अनुमति प्राप्त है.

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोमवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता देखी जा रही है. हालांकि, वर्तमान स्थित में भी सभी उड़ान संचालन सामान्य हैं.” डीआईएएल दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है, जो प्रतिदिन लगभग 1400 उड़ानों की आवाजाही संभालता है.

डीआईएएल ने यात्रियों को उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करने की भी सलाह दी. डीआईएल ने सुबह एक अन्य पोस्ट में कहा कि दिल्ली में खराब दृश्यता के कारण उड़ान भरने वाली और लैंड करने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं.

इंडिगो ने रविवार देर रात एक पोस्ट में कहा कि कोहरे के कारण दिल्ली में दृश्यता प्रभावित हो रही है. इसके परिणामस्वरूप एयर ट्रैफिक धीमा हो सकता है और उड़ान कार्यक्रमों में देरी हो सकती है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News