देश – दिल्ली हाई कोर्ट ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम मामले में हस्तक्षेप से किया इनकार, ये है पूरा मामला #INA

( रिपोर्टर – सुशील पांडेय )

दिल्ली हाईकोर्ट ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) को गैरकानूनी घोषित करने से जुड़ी   ट्रिब्यूनल की सुनवाई में अमेरिका में रहने वाले श्रीलंकाई मूल के शख्स की याचिका को खारिज कर दिया है. याचिका में पक्षकार न बनाने को चुनौती दी गई थी. जस्टिस प्रतिभा मनिंदर सिंह एवं जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने कहा कि ट्रिब्यूनल के आदेश में हस्तक्षेप करने की आवश्यकता नहीं है. यह मामला देश की अखंडता और सुरक्षा से जुड़ा मामला है. ऐसे में ट्रिब्यूनल के आदेश में हस्तक्षेप की न्यायिक समीक्षा बड़ी सावधानी से किए जाने की जरूरत है. 

LETTE पर 5 साल के लिए बढ़ाया बैन

केंद्र सरकार ने लिट्टे को आतंकवादी संगठन घोषित किया था. वर्ष 1992 में इसे यूएपीए के तहत गैरकानूनी संगठन का घोषित किया गया था. इसके बाद से उस पर लगे प्रतिबंधों को बढ़ाया गया था. केंद्र ने इस साल 14 मई को अधिसूचना जारी करके यूएपीए के तहत LTTE को पांच और वर्षों के लिए गैर कानूनी संगठन का ऐलान कर दिया था. ट्रिब्यूनल ने अपने 11 सितंबर के आदेश में केंद्र के निर्णय को सही ठहराया था.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: केशव चंद्रा होंगे NDMC के नए चेयरमैन, 1995 बैच के हैं IAS अधिकारी

इस करवाई में हस्तक्षेप के दूरगामी प्रभाव होंगे 

सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को पक्षकार बनाने की इजाजत नहीं दी गई है. याचिकाकर्ता ने इसे लेकर ही हाईकोर्ट में चुनौती दी. कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता रुद्र कुमारन तमिल ईलम की एक अंतरराष्ट्रीय सरकार का पीएम होने का दावा करता है. ऐसे शख्स को यूएपीएम के तहत कार्यवाहियों में हस्तक्षेप करने करने की इजाजत देने का असर दूर तक होगा. वहीं वह लिट्टे का सदस्य या उसका प्राधिकारी  भी नहीं है.

उसके रुख से नीतिगत मुद्दों और अन्य देशों के संग संबंधों पर व्यापक प्रभाव पड़ने वाला है. उसका निर्धारण ट्रिब्यूनल व इस कोर्ट की ओर से नहीं किया जा सकता है. याचिकाकर्ता के अनुसार, लिट्टे के विघटन के बाद उसके समर्थकों ने यह महूसस किया कि श्रीलंका में तमिलों के मामले को शांतिपूर्ण तरह से जारी रखा जाना चाहिए.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News