देश – दिवाली और छट पूजा पर यात्रियों को रेलवे का गिफ्ट, सीट की चिंता से मिली मुक्ति, चलाई गई 100 स्पेशल ट्रेन #INA

Indian Railways:  दिवाली आने में सिर्फ 15 दिन ही शेष बचे हैं. ऐसे में घरो से दूर रोजगार करने वाले लोगों को अपने अपने घर जाकर परिवार के बीच दिवाली व छट पूजा मनाने की चिंता सताने लगी है. क्योंकि देश की ज्यादातर ट्रेनों में नो रूम का बोर्ड लगा है. भीड़ के चलते किसी भी ट्रेन में वेटिंग लिस्ट लंबी है. लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस बार रेलवे ने पहले ही 100  से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हुई है. यही नहीं जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है..साथ ही रेलवे ने बुकिंग के अतिरिक्त काउंटर भी खोलने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें : UP सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाने का मुंह, हर खाते में क्रेडिट होंगे 1,20000 रुपए, खुशी का माहौल

एडवांस रिजर्वेशन शुरू

दिवाली, दुर्गा पूजा, गणेश चतुर्थी, ओणम और छठ पूजा के लिए अभी से रेलवे ने एडवांस रिजर्वेश खोल दिये हैं. ताकि किसी भी मुशाफिर को कोई परेशानी न हो. दक्षिण रेलवे द्वारा संचालित दो विशेष ट्रेनें तीन महीने – सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के लिए साप्ताहिक भी चलाई जाएंगी.  रेलवे के मुताबिक ट्रेन संख्या 06090 संतरागाछी से गुरुवार को रात 11:40 बजे वापस आएगी और तीन दिन बाद सुबह 9:00 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पर वापस आएगी. 

दिवाली-छठ पर चलेंगी ये स्पेशल ट्रेन

भारतीय रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा शामिल हैं.

भारतीय रेलवे ने कहा कि जबलपुर-दानापुर-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में कुल 16 फेरे होंगे. ट्रेन नंबर 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को शाम 19:35 बजे जबलपुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

ट्रेन नंबर 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक हर गुरुवार और शनिवार को सुबह 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन आधी रात 00:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी. इन ट्रेनों के स्टॉपेज में सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा शामिल हैं.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science