देश – दुआ की ये आदतें पसंद करती हैं माॅम दीपिका पादुकोण, मां बनने के जज्बात को एक्ट्रेस ने पोस्ट के जरिए किया बयां #INA
Deepika Padukone loves these things in dua: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) हाल ही में पेरेंट्स बने हैं. कपल ने 8 सितंबर, 2024 को एक बेटी का स्वागत किया है. शादी के 6 साल बाद कपल के घर किलकारी गूंजी है. ऐसे में कपल पेरेंट्स बनने की इस जर्नी को खूब एंजाॅय कर रहे हैं. इसी बीच बीते दिन दिवाली के खास मौके पर दीपिका और रणवीर ने बेटी की एक झलक दिखाकर फैंस को गदगद कर दिया.
दीपिका और रणवीर ने दिखाई बेटी की झलक
वहीं दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा कर दिया है. कपल ने एक पोस्ट शेयर कर बेटी का नाम रिवील किया जो काफी यूनिक है.
कपल ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘दुआ पादुकोण सिंह’ रखा है. कपल ने कैप्शन में लिखा है – ‘दुआ पादुकोण सिंह’, दुआ मतलब प्रार्थना और आगे उन्होंने लिखा है कि यह हमें प्रार्थना में मिला हुआ जवाब ही तो है. आगे यह भी लिखा है कि उनका दिल इस समय प्यार और जज्बात से भरा हुआ है. वहीं बोटी की झलक फैंस को दिखाने का बाद अब हाल ही में दीपिका ने दुआ से जुड़ी कुछ ऐसी बातें शेयर की है, जिसे देख उन्हें सुकून मिलता है.
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया मदरहुड एक्सपीरियंस
दीपिका पादुकोण वैसे तो मां बनने के बाद से ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मदरहुड एक्सपीरियंस को शेयर कर रही हैं. वो अक्सर पोस्ट के जरिए फैंस के साथ अपने मां बनने के जज्बात को शेयर करती नजर आती हैं. इसी बीच अब हाल ही में माॅम दीपिका ने एक नया पोस्ट शेयर कर अपनी लाडली की प्यारी आदतों के बारे में बताया है जो उन्हें और रणवीर सिंह को बहुत पसंद आती है. दरअसल, दीपिका ने एक रील वीडियो शेयर कर अपनी इस फीलिंग को बयां किया है.
माॅम दीपिका बेटी दुआ की इन आदतों को करती हैं पसंद
एक्ट्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में लिखा है- ‘न्यू बॉर्न बेबी की वो बातें जो मेरा दिल खुशी से भर देती हैं.’ इसमें बेबी के ‘फिंगर पकड़ने’ से लेकर उसके ‘सोते वक्त अपना मुंह खुला रखना’, ‘हाथ को सिर से ऊपर रखकर सोना’, ‘भूख लगने पर कुछ भी चूसने लगना’, ‘सोते वक्त सिकुड़ना’ और जागते समय वे जिस तरह खुद स्ट्रेच करते हैं तक शामिल है. इस वीडियो से साफ है कि दीपिका को बेबी की ये सारी आदतें बेहद पसंद हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने दुआ के पापा रणवीर सिंह को भी टैग किया है.
ये भी पढ़ें- दिवाली पर अजय-काजोल के बीच क्लेश? एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.