देश – धरे रह गए सारे पासे! महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के लिए इस चौंकाने वाले नाम पर लगी मुहर, देखते रह गए सब लोग #INA

Maharashtra New CM:  महाराष्ट्र विधानसभा में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री को लेकर लगातार उहापोह की स्थिति बनी है.  दिल्ली में देर रात तक बैठक चली, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री अजित पवार को भी शामिल किया गया. लेकिन देर रात ही साफ हो गया कि आखिर महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. बीजेपी हाईकमान ने साफ कर दिया है कि उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नाम पर सभी घटक दलों ने भी सहमती जता दी है. विगत दिवस मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी साफ कर दिया है कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी कोटे से होगा. क्योंकि जनता ने  बीजेपी को ही सबसे ज्यादा सीटें दी हैं. साथ ही उन्होने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन्हें जो कहेंगे वो करने के लिए तैयार हैं.  सभी निर्दलीय विधायकों ने भी बिना किसी शर्त के बीजेपी को समर्थन दे दिया है. इसलिए देवेन्द्र  का नाम फाइनल माना जा रहा है. महाराष्ट्र पहुंचकर पर्यवेक्षक स्वयं इस नाम की घोषणा करने वाले हैं. हालांकि अभी बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर साफ नहीं किया है.

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर! अब शादीशुदा लोगों को मिला नए साल का बड़ा तोहफा, हर माह खाते में जमा होंगे 46000 रुपए, खुशी का माहौल

विधायकों के आधार पर बनाए  जाएंगे मंत्री
 

तीनों दलों के बीच मोटा-मोटी एक फार्मूला तय किया गया है, जिसके तहत एक मुख्यमंत्री और दो उप मुख्यमंत्री होंगे. महायुति के दलों में से 6-7 विधायकों पर एक मंत्री पद का फॉर्मूला भी बनाया जा रहा है. इस हिसाब से बीजेपी के 22-24, शिंदे सेना के 10-12 और अजित गुट के 8-10 विधायक मंत्री बन सकते हैं. निर्दलीय विधायकों के समर्थन से बीजेपी मजबूत हो गई है. क्योंकि बहुमत से सिर्फ 7 सीटें ही दूर थी. निर्दलीय विधायकों के आने से सिर्फ दो सीटों की जरूरत बीजेपी को अपने दम पर सरकार बनाने के लिए चाहिए. लेकिन बीजपी गठबंधन धर्म निभाएगी. साथ ही दोनों अन्य दलों को भी बराबर की साझेदारी देने का फैसला किया गया है. 

कुछ देर में ऐलान संभव 

बीजेपी के नेताओं का मानना है कि अगला मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा. क्योंकि जनता ने बीजेपी के नाम पर ही वोट किया है.  शिंदे की प्रेस कॅान्फ्रेंस के  बाद साफ हो गया है कि  अब देवेन्द्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री घोषित किया जाएगा.  इससे स्थिति साफ होने से टाइम जरूर लग रहा है. आज शाम तक आधिकारिक रूप से भी घोषणा हो ही जाएगी. सूत्रों से खबर मिल रही है कि शिंदे ने भी देवेन्द्र के नाम पर अपनी सहमती जता दी है. बस औपचारिक घोषणा होना ही बाकी है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News