देश – नक्सली गतिविधियों को देखते हुए मध्य प्रदेश में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा #INA

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार (4 अक्टूबर) को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद से मध्य प्रदेश में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सुरक्षाबलों को अंदेशा है कि मुठभेड़ के बाद नक्सली सुरक्षित जगह तलाशेंगे. ऐसे में मप्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी आ सकते हैं, इसी के चलते सुरक्षा हाई अलर्ट पर है.

हॉकफोर्स और पुलिस की कार्रवाई के बाद भी छत्तीसगढ़ के नक्सलियों का एमपी सुरक्षित ठिकाना बना हुआ है. आदिवासी अंचल बालाघाट, डिंडौरी और मंडला में नक्सली गतिविधियां पिछले दिनों देखी गई हैं, जिससे कि अब मंडला नक्सलियों का नया गढ़ माना जा रहा है. इन इलाकों में नक्सली मूवमेंट करते हैं, जिसे देखते हुए इन इलाकों को चिन्हित कर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है.

कान्हा नेशनल पार्क भी बन रहा ठिकाना
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, कान्हा नेशनल पार्क के आधे से ज्यादा क्षेत्र में नक्सलियों का मूवमेंट बना रहता है. कान्हा के मुक्त रेंज स्थित मालीखेड़ा गांव में नक्सली गतिविधियां बताई जाती हैं. इसी तरह भैंसागढ़ रेंज से भी नक्सली जंगल में प्रवेश करते हैं. हालांकि, अधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं होती.

छत्तीसगढ़ पुलिस से लगातार हो रहा संपर्क 

एंटी नक्सल आईजी अंशुमान सिंह के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद से एमपी में भी हाई अलर्ट है. सीमावर्ती इलाकों और संवेदनशील प्वाइंट पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, लगातार छत्तीसगढ़ पुलिस से भी संपर्क बनाए हुए हैं. हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.

बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ थी. इस मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. हालांकि दो-तीन शव और बरामद होने की संभावना है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News