देश – नहीं चला कोई भी फॉर्मूला, इस दिग्गज नेता को मिली महाराष्ट्र की कमान, आलाकमान ने लगाई मुहर #INA

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद से ही लगातार राजनीतिक घटनाक्रम बदल रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि 6 दिन बाद भी CM चेहरे को लेकर बात नहीं बन पाई है. दरअसल इसके पीछे दो बड़ी वजह हैं. एक तो शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की मांगे वहीं अब एनसीपी के प्रमुख अजित पवार ने भी अपने बाग तेवर दिखा दिए हैं. इस बीच महायुति की एक बड़ी बैठक गुरुवार को हुई. सूत्रों की मानें तो इस दौरान एक खास फॉर्मूले पर सहमति लगभग बन गई है. जबकि अब तक के सभी फॉर्मूले फेल हो चुके हैं. 

यह भी पढ़ें – Maharashtra CM Crisis: शिंदे के बाद अब अजित पवार ने कर दिया खेला! फडणवीस की बढ़ी चिंता

कौन बनेगा महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री

 महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल का जवाब हर कोई चाहता है. तो आपको बता दें कि सभी दावे और वादों को एक तरफ करते हुए बीजेपी ने एक दिग्गज नेता का चुन लिया है. राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा जोरों पर हैं कि देवेंद्र फडणवीस के नाम पर शीर्ष नेताओं ने मुहर लगा दी है. इसका ऐलान भी शुक्रवार को कर दिया जाएगा. 

क्या बना है नया फॉर्मूला

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में नया फॉर्मूला बनाकर बीजेपी सभी को चौंका सकती है. इसमें दो डिप्टी सीएम तो बनेंगे ही. लेकिन मंत्रिमंडल में नए चेहरों को जगह मिल सकती है. खास बात यह है कि शिवेसना की गृहमंत्रालय की मांग को भी खारिज कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि शिवसेना या तो डिप्टी सीएम का पद मिलेगा याफिर कैबिनेट में कोई अहम मंत्रालय दोनों चीजें नहीं मिल पाएंगी. 

क्या फंसा है पेंच

बता दें कि महायुति के सहयोगी दल बीजेपी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सकते में हैं. अपनी मांगे मनवाने के लिए वह लगातार दबाव बना रहे हैं. दरअसल ये दबाव इसलिए भी जरूरी है कि प्रदेश में उनकी राजनीति साख बची रहे. कार्यकर्ताओं में जोश रहे और जनता के सामने भी सकारात्मक संदेश जाए.  

यह भी पढ़ें – Maharashtra Next CM Final: सीएम चेहरे से हटा सस्पेंस! साफ हो गई पूरी पिक्चर

दिल्ली के बाद अब मुंबई में बैठक

बता दें कि एक दिन पहले जहां महायुति की बैठक दिल्ली में संपन्न हुई. इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एकनाथ शिंदे से लेकर देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार से खास मुलाकात की. शिंदे ने इस मुलाकात को सकारात्मक बताया है. यही नहीं उन्होंने कहा कि शुक्रवार को मुंबई में होने वाला महायुति की बैठक काफी अहम है. इसी में पूरे मंत्रिमंडल और सरकार बनाने को लेकर अंतिम मुहर लगेगी. 

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News