देश – नौसेना ने किया स्वावलंबन 2024 का ऐलान, इनोवेशन और स्वदेशीकरण पर होगा फोकस #INA

Swavlamban 2024: भारतीय नौसेना स्वावलंबन 2024 का आयोजन करने जा रही है. इस कार्यक्रम आयोजन भारत मंडपम में 28 और 29 अक्टूबर तक किया जाएगा. उप नौसेनाध्यक्ष ने स्वावलंबन कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, यह आयोजन सशस्त्र बलों, इनोवेशन साझेदारों और भारतीय उद्योगों के उल्लेखनीय इनोवेशन और स्वदेशीकरण प्रयासों को प्रदर्शित करेगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष का आयोजन पिछले वर्षों की तुलना में अधिक व्यापक और प्रभावशाली होने की उम्मीद है, जिसमें रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने वाले तकनीकी इनोवेशन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

ये होगी कार्यक्रम की थीम

VCNS ने नौसेना की आत्मनिर्भरता के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए रक्षा प्रौद्योगिकियों में स्वदेशीकरण की दिशा में नौसेना की उपलब्धियों और दृष्टिकोण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्वावलंबन 2024 का थीम “नवाचार और स्वदेशीकरण से शक्ति और सामर्थ्य” नौसेना के आधुनिक युद्ध की चुनौतियों का सामना करने के लिए नवीन समाधानों को प्रोत्साहित करने के संकल्प को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें:  खुशखबरी: अब इन करोड़ों व्यापारियों को मिली संजीवनी, सरकार बिना कुछ करे दे रही 50,000 रुपए! खुशी का माहौल

इस वर्ष के संस्करण में कई महत्वपूर्ण गतिविधियां शामिल होंगी, जैसे कि नए चुनौतियों का अनावरण, स्वावलंबन 3.0 दस्तावेज़ का विमोचन, नवीन प्रौद्योगिकियों पर क्षेत्र-विशेष सत्रों के दौरान चर्चा, नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के वित्तपोषण पर विचार-विमर्श और नवोन्मेषकों का सम्मान. कार्यक्रम के दौरान स्वावलंबन हैकाथॉन की चुनौतियों की पहली श्रृंखला का भी शुभारंभ किया गया. यह एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य वास्तविक परिचालन चुनौतियों के लिए नवीन तकनीकी समाधानों को खोजने पर केंद्रित है.

ये भी पढ़ें: E-Shram: दिवाली पर करोड़ों श्रमिकों पर मेहरबान हुई सरकार, खोल दिया खजाने का मुंह, मिलेगा तमाम सुविधाओं का लाभ

तीनों सेनाओं को मिलेगी मजबूती

इस प्रतियोगिता में भारत की उन्नत उद्योगों से जुड़े प्रतिभागियों को विभिन्न प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सहयोग करने, नवाचार करने और समाधान प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा. हैकाथॉन के परिणाम स्वावलंबन 2024 के दौरान घोषित किए जाएंगे. यह आयोजन भारतीय रक्षा क्षेत्र में इनोवेशन और स्वदेशीकरण को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है, जिससे देश की सैन्य क्षमताएं और अधिक मजबूत होंगी.

ये भी पढ़ें: By Election: बीजेपी ने यूपी और राजस्थान उपचुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News