देश – न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने भारत से जीत पर मनाया जश्न, कहा- क्लीन स्वीप की उम्मीद नहीं थी #INA

भारत को घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करके न्यूजीलैंड ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो नामुमकिन जैसा था. मुंबई में इस ऐतिहासिक जीत पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर का कहना है कि उन्होंने अपने सपने में भी कभी नहीं सोचा था कि उनकी टीम टेस्ट सीरीज में भारत पर 3-0 से विजय प्राप्त करेगी. पूरी तरह से क्लीन स्वीप करेगी.

टॉम लैथम के नेतृत्व में टीम ने रविवार को मुंबई में ऐतिहासिक जीतन हासिल की. भारत को क्लीन स्वीप कर दिया. भारत ने 2012 के बाद अपनी पहली घेरलू टेस्ट सीरीज को गंवा दिया है. वहीं न्यूजीलैंड ने भारत पर अपनी सीरीज जीत दर्ज की.

मेहमान टीम सीरीज के तीनों मैचों में सभी विभागों में बेहतर रही. उसने भारतीय बल्लेबाजों को सबसे अधिक परेशान किया. एजाज पटेल (15) और मिचेल सेंटनर (13) ने विकेट लिए. वहीं बल्ले से रचिन रवींद्र (256), विल यंग (244) और डेवोन कॉनवे (227) ने कीवी टीम के लिए बड़े स्कोर बनाएं. 

टेलर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, देश के अधिकांश लोगों की तरह, मैं भी टीम से बहुत प्रभावित हूं. मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने पूरी श्रृंखला में खेला, वह शानदार और अद्‌भुत था. लेकिन, शायद हमने भी क्लीन स्वीप की उम्मीद नहीं की होगी.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News