देश – पटना में चिराग पासवान की अध्यक्षता में हुई बैठक, आगामी चुनाव को लेकर चर्चा #INA

मंगलवार को केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में राजधानी पटना में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हुई. इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा को लेकर भी चर्चा हुई. 28 नवंबर को पार्टी अपना स्थापना दिवस मनाने वाला है. लोजपा (रामविलास) स्थापना दिवस के दिन गांधी मैदान में बड़ी रैली निकाल रहे हैं.

पटना में लोजपा (रामविलास) की कार्यकारिणी बैठक

इसे लेकर पटना में बैठक की गई है. वहीं, बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा कि यह मीटिंग संगठन को मजबूत करने के लिए की थी. अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है. पार्टी की रैली से हम चुनावी शंखनाद करेंगे और तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी. 

झारखंड के चतरा से मिली सीट

फिलहाल चुनावी की रणनीति को लेकर चर्चा की गई है. इसके साथ ही चिराग पासवान ने झारखंड में लोजपा (रामविलास) को मिली एक सीट पर कहा कि वह एक सीट से संतुष्ट हैं. उनकी पार्टी में किसी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं है. उन्हें चतरा से सीट मिली है और चतरा में उनकी पार्टी की स्थिति काफी मजबूत है. 2014 में शिकारीपाड़ी से सीट मिली थी, जिससे हम खुश नहीं थे. इस बार झारखंड में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें- बिहार में सत्ताधारी नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, किसी को Y+ तो किसी को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, पढ़ें पूरी लिस्ट

बीजेपी ने 66 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

वहीं, इंडिया एलायंस पर हमला करते हुए सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन बंटा हुआ है. उनके बीच सीटों का बंटवारा ही नहीं हो पा रहा है. बता दें कि झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. 13 नवंबर और 20 नवंबर को प्रदेश में मतदान होगा और 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है.

इंडिया एलायंस में नहीं तय हो पा रहा है सीटों का बंटवारा

एनडीए ने अपने सहयोगी दल जेडीयू को 2, आजसू को 10 और लोजपा (रामविलास) को एक सीट दिया गया है. उधर इंडिया एलायंस में सीट शेयरिंग को लेकर आरजेडी में नाराजगी देखी जा रही है. जिसे लेकर आरजेडी के तमाम नेता लगातार बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. आरजेडी ने तो यहां तक कह दिया है कि उन्हें सीट नहीं दी जाएगी तो वह अकेले चुनाव लड़ेंगे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science