देश – पहाड़ों पर सफर होगा सुहाना, जनवरी में खुलने वाला है ये एक्सप्रेस-वे, सिर्फ ढाई घंटे में पूरी होगी 6 घंटे की यात्रा #INA

Delhi-Dehradun Expressway: पहाड़ों की यात्रा करना बहुत लोगों की पसंद होता है लेकिन खराब सड़कों के चलते इन यात्रायों में तमाम परेशानियां आती हैं, जिसमें गाड़ी की स्पीड और सुरक्षा दोनों शामिल हैं. लेकिन अब आप पहाड़ों पर भी 120 की रफ्तार से कार चला सकेंगे. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. लेकिन अभी इसके लिए आपको करीब एक महीने और इंतजार करना पड़ेगा.

दरअसल, राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नया एक्‍सप्रेसवे बनाया है. जिसे अगले साल जनवरी में आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे के खुलने के बाद 6 घंटे का सफर आप सिर्फ ढाई घंटे में पूरा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: तबाही मचाने को तैयार फेंगल तूफान, इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट, NDRF ने संभाला मोर्चा

जनवरी में खुल जाएगा दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेस-वे

बता दें कि दिल्‍ली-देहरादून एक्‍सप्रेस-वे अगले साल जनवरी से खुल जाएगा. 210 किलोमीटर लंबे इस हाइवे के शुरू होने से पहाड़ों के बीच भी आप तेज रफ्तार यात्रा कर सकेंगे. यही नहीं इस एक्‍सप्रेसवे पर एशिया का सबसे बड़ा वाइल्‍डलाइफ एलिवेटेड कॉरिडोर भी बनाया गया है. फिलहाल दिल्‍ली से देहरादून तक पहुंचने में 6 से 7 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस एक्‍सप्रेस-वे के शुरू होने यात्रा समय सिर्फ ढाई घंटा रह जाएगा और आप दिल्ली से देहरादून सिर्फ 2.5 घंटे में पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Sambhal Jama Masjid का मामला, जमीयत-ए-हिंद ने कहा- पूरी तरह से लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट

इन इलाकों से होकर गुजरेगा ये एक्सप्रेस-वे

यह एक्‍सप्रेस-वे दिल्‍ली के अक्षरधाम से शुरू होकर देहरादून तक जाएगा. ये एक्सप्रेस-वे पश्चिमी यूपी के बागपत, शामली और सहारनपुर जिलों से होकर गुजरेगा. इस एक्सप्रेस-वे के शुरू होने से इन तीनों जिलों का सफर भी सिर्फ एक घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इस एक्सप्रेस-वे पर बसों के लिए अलग लेन बनाई गई है. इसके साथ ही ट्रक स्‍टॉपेज और इंटरचेंजेज भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही रास्ते में आपको कई  रेस्‍तरां और वॉशरूम भी मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें: Maharashtra New CM: एकनाथ का सबसे बड़ा दांव, शिंदे की शर्त में उलझ गए फडणवीस!

13 हजार करोड़ रुपये आई है लागत

बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे को बनाने के लिए एनएचएआई ने करीब 13 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह प्रोजेक्‍ट भारतमाला परियोजना का हिस्‍सा है. इस एक्‍सप्रेस-वे पर 12 किमी का एलिवेटेड वाइल्‍डलाइफ कॉरिडोर भी बनाया गया है, जो राजाजी नेशनल पार्क के ऊपर से गुजरेगा. बता दें कि यह पार्क हाथियों और जंगली जानवरों के लिए प्रसिद्ध है. इसलिए जब भी आप इस एक्सप्रेस-वे से गुजरेंगे. आपको जंगली जानवरों का दीदार करने को मिलेगा.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science