देश – पाकिस्तान से भारत आएगी श्रीदेवी की 'तीसरी बेटी', मिला बाहुबली स्टार के साथ काम करने का मौका #INA
Sridevi Third Daughter: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी आज दुनिया में नहीं हैं. एक्ट्रेस की स्टार बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर बॉलीवुड में करियर चमका रही हैं. पर क्या आप जानते हैं कि श्रीदेवी की एक और बेटी भी है. वह लड़की पाकिस्तान में रहती है. श्रीदेवी की ये ‘तीसरी बेटी’ जल्द ही भारत आने वाली है. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली की. अब जब भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन हट गया तो सजल इंडिया आकर एक फिल्म करने वाली हैं.
सजल को श्रीदेवी ने माना था तीसरी बेटी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस सजल अली ने दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काम किया है. दोनों ने फिल्म ‘मॉम’ में स्क्रीन शेयर की थीं. फिल्म में श्रीदेवी ने सजल की मां का किरदार निभाया और रियल लाइफ में भी उन्हें अपनी तीसरी बेटी मान लिया था. 2017 में आई फिल्म ‘मॉम’ में सजल को एक इंटरव्यू में श्रीदेवी ने अपनी तीसरी बेटी बताया था क्योंकि फिल्म की शूटिंग के दौरान सजल की रियल मां का निधन हो गया था. ऐसे में श्रीदेवी ने उन्हें अपनी बेटी का दर्जा दिया था. फिर साल 2018 में जब श्रीदेवी की मौत हो गई तो सजल ने ऐसा कहा था कि ऐसा लगता है कि मैंने अपनी मां को फिर से खो दिया है.”
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.