देश – फिर हुआ रेल हादसा, इंजन समेत लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे; असम में रूट बाधित – #INA

असम के दीमा हसाओ जिले के डिबालोंग स्टेशन पर अगरतला-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि अपराह्न तीन बजकर 55 मिनट पर हुए इस हादसे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पटरी से उतरे डिब्बों में ट्रेन का ‘पावर कार’ (जनरेटर वाला हिस्सा) और इंजन शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बचाव और बहाली कार्य की निगरानी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से दुर्घटना राहत चिकित्सा ट्रेन पहले ही घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि लुमडिंग-बदरपुर एकल लाइन पहाड़ी खंड पर ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़े:रेलवे ने बदल दिया टिकट रिजर्वेशन नियम, सिर्फ इतने दिन पहले करवा सकेंगे बुक
ये भी पढ़े:रॉकेट बना रेलवे का यह शेयर, विदेशी निवेशक ने खरीदे ₹7.63 लाख शेयर, 8% चढ़ा भाव
ये भी पढ़े:चोरी के लिए रेलवे जिम्मेदार, सामान गंवाने वाले यात्री को मिलेगा 4 लाख मुआवजा

रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना लुमडिंग डिवीजन के अंतर्गत लुमडिंग-बरदारपुर हिल सेक्शन में गुरुवार शाम 4 बजे के करीब हुई है। उन्होंने बताया कि लुमडिंग-बदरपुर सिंगल लाइन सेक्शन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया है। दुर्घटना राहत ट्रेन और दुर्घटना राहत मेडिकल ट्रेन बचाव और बहाली कार्यों की निगरानी के लिए डिवीजन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लुमडिंग से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

पटरी से ट्रेन उतरने की घटना के बाद रेलवे ने लुमडिंग में हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये हेल्पलाइन नंबर हैं- 03674 263120, 03674 263126

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science