देश – फीचर्स का खजाना है ये Best Laptops Under 1 Lakh, शानदार बैटरी बैकअप मिलेगा दमदार प्रोसेसर #INA

Best Laptops Under 1 Lakh: क्या आप एक अपडेटेड एंव एडवांस फीचर्स वाले लैपटॉप खरीदने की सोच रहे है, तो हम यहां आपके लिए 1 लाख रुपये से कम कीमत में मिलने वाले लैपटॉप की एक लिस्ट तैयार की है. इनको आप अभी अमेजन से कम कीमत में खरीद सकते हैं. इस प्राइस रेंज के लैपटॉप में आप एडिटिंग, रिसर्च, कोडिंग और गेमिंग के साथ कई काम कर सकते है. इनमें आपको दमदार प्रोसेसर के साथ हैवी स्टोरेज मिल जाता है. यहां हमने 5 Top Laptops Under 1 Lakh की एक लिस्ट तैयार की है, जिनको आप अमेजन से अपनी पसंद और फीचर के आधार पर चुन सकते है.

इन लैपटॉप्स में आपको हाई परफोर्मेंस के साथ मल्टीटास्किंग का एक्सपीरिएंस मिल जाता है. इसमें आप किसी भी हैवी टास्क को आराम से कर सकते है. हमने इस लिस्ट में जिन लैपटॉप्स को रखा है, उसमें आपको इंटेल कोर i9, i7 और i5 प्रोसेसर मिल रहा है. यह आपके पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तरह के काम के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते है. इन लैपटॉप्स में आपको काफी शानदार बैटरी बैकअप मिल जाता है. यहां मिलने वाले सभी लैपटॉप फीचर रिच हैं, जो स्लीक बॉडी और लाइटवेट होते है. 

यह भी पढ़ें: Amazon Sale 2024 में 29% डिस्काउंट पर मिल रहा Best Printer For Students, देंगे हाई क्वालिटी प्रिंट

Best Laptops Under 1 Lakh के फीचर्स और उपयोग

इस लैपटॉप्स से आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं. इसमें आपको हाई प्रोसेसर के साथ लेटेस्ट जनरेशन मिलता है. ये Top Laptops Under 1 Lakh प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ रहे है. इसमें आपको मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए जा रहे हैं. यह लैपटॉप शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ कोडिंग, कॉम्पिलिंग, सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट और गेमिंग के दौरान तेज काम करता हैं. इसमें आपको बेहतर रिज़ॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिल जाता है. इन लैपटॉप्स में आप ऑनलाइन क्लास से लेकर हैवी गेंम तक खेल सकते है. यह लैपटॉप काफी ड्यूरेबल होते है. इसमें आपको एंटी ग्लेयर स्क्रीन और ब्लू लाइट फिल्टर जैसे स्पेशल आई केयर फीचर भी मिल जाते है. 

1. Dell {Smartchoice} Gaming Laptop

डेल कंपनी का यह लैपटॉप 13Th जनरेशन और इंटेल कोर i5 प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसमें आपको 16 रैम के साथ 1टीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. यह लैपटॉप 15.6 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आ रहा है. डार्क शैडो ग्रे कलर में आने वाले इस लैपटॉम में आपको विंडोज 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है. इस लैपटॉप में आपको 120Hz रिफ्रेस रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है.

Dell {Smartchoice} Gaming Laptop

यहां देखें

इस Best Gaming Laptop Under 1 Lakh में आपको एनवीडिया आरटीएक्स 3050 ग्राफ़िक्स कार्ड दिया गया है. जिससे आप इसमें आराम से गेमिंग के साथ अन्य काम भी कर सकते है. यह लैपटॉप हाई-एंड गेमिंग और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क्स के लिए बेहतरीन माना जाता है. हाई परफॉरमेंस के दौरान सिस्टम को ठंडा रखने के लिए इसमें आपको कूलिंग सिस्टम मिल रहा है. इसमें आपको बैकलिट कीबोर्ड की विशेष सुविधा मिल जाती है. Dell {Smartchoice} Gaming Laptop Price: 74,990 Rs

2. HP Pavilion 14 Laptop

लैपटॉप में आपको 14 इंच का फुल एचडी माइक्रो-एज डिस्प्ले डिस्प्ले मिल रहा है. जो कि 250 निट्स के पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. ग्राफिक्स के लिए इसमें आपको कंपनी इंटेल UHD ग्राफिक्स कार्ड दे रही है. यह लैपटॉप प्री-लोडेड विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

HP Pavilion 14 Laptop

यहां देखें

यह लैपटॉप 12th जनरेशन और इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ आ रहा है. लैपटॉप में आपको बिल्ट-इन – एलेक्सा मिल जाता है. ऑडियो के लिए कंपनी इस Top Laptops Under 1 Lakh में आपको डुअल स्पीकर दे रही है. लैपटॉप में आपको 43 Wh की बैटरी मिल रही है, जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है. इसमें आपको लगभग 8 से 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है. यह फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ रहा है. इसका यूज आप बेब ब्राउज़िंग, डॉक्यूमेंटेशन, स्ट्रीमिंग, और हल्के गेमिंग के लिए कर सकते है. HP Pavilion 14 Laptop Price: 76,999 Rs

3. Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop 

लोनोवो कंपनी का यह लैपटॉप 13th जनरेशन और इंटेल कोर i7 प्रोसेसर के साथ आ रहा है. इसमें आपको कई एडवांस फीचर के साथ 15 इंच का फुल HD डिस्प्ले मिल रहा है. यह डिस्प्ले हाई पिक्चर क्वालिटी के साथ 300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. इस लैपटॉप को आप पढ़ाई के साथ ऑफिस वर्क और गेमिंग के लिए यूज कर सकते है. इसमें आपको डॉल्बी एटमॉस साउंड सेटअप मिल रहा है.

Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop

यहां देखें

यह Top Laptops Under 1 Lakh विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.  इस लैपटॉप में आपको 1080p वाला कैमरा मिल रहा है. इसमें आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 से आप वर्ड, एक्सेल और पावरप्वाइंट जैसे जरूरी गैजेट ऐप को डाउनलोड कर सकते है. इसमें आपको 16 जीबी रैम मेमोरी के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. Lenovo IdeaPad Slim 3 Laptop Price: 63,990 Rs

यह भी पढ़ें: Best Home Theatre Under 30000 में मिलेगा साउंड मजबूत, बसंती नहीं गब्बर हो जाएगा नाचने पर मजबूर

4. ASUS Vivobook 16 Laptop

आसुस कंपनी के इस लैपटॉप में आपको 16 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. इस लैपटॉप में आप 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज पा रहें है. इस लैपटॉप का डिज़ाइन काफी पतला और हल्का है, जिससे इसको कैरी करना सरल हो जाता है. यह लैपटॉप 13th जनरेशन और इंटेल कोर i9 प्रोसेसर से लैस है. इस लैपटॉप में आपको प्री-इंस्टॉल्ड विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

ASUS Vivobook 16 Laptop

यहां देखेंं

इस Best Laptops Under 1 Lakh में आपको इंटेल आईरिस एक्सई ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है. यह लैपटॉप गेमर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को खूब पसंद आ रहा हैं. प्राइवेसी के लिए लैपटॉप में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है. गेमिंग के लिए यह लैपटॉप बेस्ट माना जाता है. ASUS Vivobook 16 Laptop Price:  94,990 Rs

5. ASUS TUF Gaming A15 Laptop 

आसुस कंपनी का यह लैपटॉप आपको अच्छा गेमिंग अनुभव प्रदान करता है. इसमें आपको रायज़ेन 7 7435एचएस प्रोसेसर मिल रहा है. यूजर्स इस लैपटॉप को Best Gaming Laptop Under 1 Lakh के तौर पर खरीद सकते हैं. यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें आपको 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिल रहा है. गेमिंग के लिए इसमें आपको एनवीडिया जीफोर्स आरटीएक्स 3050 का ग्राफिक्स कार्ड मिल रहा है.

ASUS TUF Gaming A15 Laptop 

यहां देखें

इसको आप मल्टीटास्किंग के लिए भी यूज कर सकते है. यह लैपटॉप आपको 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन मिल रहा है. इस लैपटॉप में कंपनी 48WH की बैटरी दे रही है. यह लैपटॉप 30 मिनट में 0-50% तक चार्ज हो जाता हैं. इसमें आप एज ऑफ एम्पायर्स IV, बैक 4 ब्लड, बैटलफील्ड V, फोर्ज़ा होराइज़न 5, हेलो इनफिनिट, नॉकआउट सिटी, माइक्रोसॉफ्ट फ्लाइट सिम्युलेटर, माइनक्राफ्ट पीसी बंडल, नीड फॉर स्पीड हीट, साइकोनॉट्स2, और द सिम्स 4 जैसे गेम आराम से खेल सकते है. ASUS TUF Gaming A15 Laptop Price: 94,990 Rs

Best Laptops Under 1 Lakh में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News