देश – बच्चों के दिमाग को करना है शार्प, तो Space Night Light Projector होगा सबसे खास #INA

Space Night Light Projector : अगर आप भी अपने कमरे में कुछ नया लगाने की सोच रहे हैं, तो स्पेस नाइट लाइट प्रोजेक्टर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. इस लाइट को आप अपने बच्चों के कमरों में भी लगा सकते हैं, ताकि उन्हें आसानी से अंतरिक्ष के बारे में जानकारी हो सके. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह एक अलग तरह की लाइट प्रोजेक्टर है, जो आपके कमरे की दीवारों और छतों पर तारे, ग्रह, और आकाश गंगा जैसे इमेज को दिखाता है. 

Astronaut Galaxy Projector की खासियत की बात करें तो यह अलग-अलग फीचर के साथ आता है. इसमें आपको 360 डिग्री का एंगल मिल जाता है, जो इसे किसी भी तरह से घुमाने में मदद करता है. इसे आप बिजली और बैटरी दोनों तरह के ऑप्शन के साथ यूज कर सकते हैं. इसमें आपको अलार्म और टाइमर फंक्शन भी मिल जाता है. वहीं इसमें आपको मल्टीपल लाइटिंग मोड्स भी मिलते हैं, जो पार्टी के लिए बेस्ट है.

Space Night Light Projector :  बच्चों के दिमाग को बढ़ाने के लिए ले आए स्पेस नाइट लाइट प्रोजेक्टर

स्पेस नाइट लाइट प्रोजेक्टर को आप आसानी से यूज कर सकते हैं. इसमें आपको रिमोट कंट्रोल फीचर मिल जाता है. आमतौर पर, इनका डिजाइन रोबोट के जैसा होता है. Space Projector Lamp बच्चों के लिए एक आरामदायक नींद देने के साथ उनके दिमाग को तेज करता है. यह प्रोजेक्टर एक शानदार डिवाइस है जो आपके कमरे को खूबसूरत बनाता है.

1 . molinon Astronaut Galaxy Projector Robot Star Sky Space Night Light Lamp

मोलिनन एस्ट्रोनॉट गैलेक्सी प्रोजेक्टर रोबोट एक बेहतरीन प्रोजेक्टर है. इसे बच्चों के कमरों के लिए डिजाइन किया गया है. इस  गैलेक्सी प्रोजेक्टर से आप कमरे में ब्रह्मांड को देख सकते हैं. अंतरिक्ष-थीम वाला यह प्रोजेक्टर, अंतरिक्ष यात्री के डिजाइन के साथ आता है, इसकी लाइट से बेडरूम पार्टियों जैसा माहौल बनाया जा सकता है. यह 360° एडजस्टेबल हेड के साथ आता है. इस प्रोजेक्टर को आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते हैं.

 molinon Astronaut Galaxy Projector Robot Star Sky Space Night Light Lamp

यहां देखें

Space Night Light Projector में आपको मल्टीपल लाइट मोड मिल जाते हैं, जो आपको अलग-अलग कलर पेस करते हैं. यह मोलिनन एस्ट्रोनॉट गैलेक्सी प्रोजेक्टर रोबोट उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो कुछ अलग थीम के साथ घर की लाइटिंग करता चाहते हैं. इसे आप 734 रुपये में खरीद सकते हैं. molinon Astronaut Galaxy Projector Robot Star Sky Space Night Light Lamp Price : Rs 734

2 . fizzytech Astronaut Starry Projector 360° Adjustable Galaxy Space Projector Light with Remote Control Spaceman Night Light

फिजीटेक एस्ट्रोनॉट स्टाररी प्रोजेक्टर एक बेहतरीन डिजाइन के साथ आता है. इस गैलेक्सी प्रोजेक्टर को आप अपने किसी भी कमरे में लगा सकते हैं. वैसे इसे बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए डिजाइन किया गया है. यह अंतरिक्ष यात्री-थीम वाला प्रोजेक्टर छत या दीवारों पर तारों वाले आसमान को दिखाता है. इसे आप अपने गेमिंग रूम, बेडरूम और पार्टियों में मूड के हिसाब से सेट कर सकते हैं. 

fizzytech Astronaut Starry Projector 360°

यहां देखें

Astronaut Galaxy Projector को आप अभी 945 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको मल्टीपल लाइट मोड मिल जाते हैं, जो आपको अलग-अलग कलर पेस करते हैं. यह मोलिनन एस्ट्रोनॉट गैलेक्सी प्रोजेक्टर रोबोट उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो कुछ अलग थीम के साथ घर की लाइटिंग करता चाहते हैं. fizzytech Astronaut Starry Projector 360° Adjustable Galaxy Space Projector Light with Remote Control Spaceman Night Light Price : Rs 945

3 . Amazm Kids Star Galaxy Night Light Projector with Timer, Christmas Astronaut Space Buddy Projector for Bedroom

अमेजम किड्स स्टार गैलेक्सी नाइट लाइट प्रोजेक्टर एक शानदार स्टाररी प्रोजेक्टर है. इसे आप किसी भी कमरे में लगा सकते हैं. यह अंतरिक्ष-थीम वाला माहौल लाने के लिए डिजाइन किया गया है. स्टार और गैलेक्सी प्रोजेक्शन के साथ आने वाला यह डिवाइस बच्चों के कमरे के लिए बेस्ट ऑप्शन है. वहीं अगर आप अपने रूम में खुले आसमान को देखना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. 

Amazm Kids Star Galaxy Night Light Projector

यहां देखें

इसमें आपको एक रिमोट मिल जाता है, जो इसे कंट्रोल करने में मदद करता है. Space Projector Lamp को आप 1,391 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं इसमें आपको मल्टीपल लाइट मोड मिल जाते हैं, जो आपको अलग-अलग कलर पेस करते हैं. यह मोलिनन एस्ट्रोनॉट गैलेक्सी प्रोजेक्टर रोबोट उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. Amazm Kids Star Galaxy Night Light Projector with Timer, Christmas Astronaut Space Buddy Projector for Bedroom Price : Rs 1,391

4 . One94Store Night Lamp, Astronaut Galaxy Projector Night Light

वन94स्टोर एस्ट्रोनॉट गैलेक्सी प्रोजेक्टर नाइट लाइट एक मजेदार डिजाइन के साथ आता है. इसे आप किसी भी कमरे में लगा सकते हैं, जिससे आपको सितारों के साथ आकाशगंगा के बारे में जानने का मौका मिलता है. इसका अंतरिक्ष यात्री से प्रेरित डिजाइन लोगों को पसंद आती है. इसे आप 360° एडजस्टेबल प्रोजेक्शन के साथ किसी भी एगल में घुमा सकते हैं. यह  गैलेक्सी प्रोजेक्टर रिमोट कंट्रोल और टाइमर सपोर्ट फीचर के साथ आता है.

 One94Store Night Lamp

यहां देखें

Astronaut Galaxy Projector में आपको मल्टीपल लाइटिंग मोड मिल जाता है. इसमें आप कस्टमाइजेबल ब्राइटनेस सेटिंग मिल जाता है, जिसकी मदद से आप इसे सॉफ्ट नाइट लाइट से लेकर वाइब्रेंट पार्टी मोड तक सेट कर सकते हैं. अगर आप इसे अभी खरीदते हैं, तो यह आपको 829 रुपये में मिल जाता हैं. One94Store Night Lamp, Astronaut Galaxy Projector Night Light Price : Rs 829

5 . MIXEN Galaxy Projector, Star LED Lamp For Bedroom, Universe Night Light For Kids

मिक्सन गैलेक्सी प्रोजेक्टर एक बेहतरीन नाइट लाइट है जो आपके घर में एक अंतरिक्ष जैसा माहोल पेश करता है. इसे आप किसी भी कमरे में लगा सकते हैं. इसके 360-डिग्री ऑटो-रोटेशन और प्रोजेक्शन ऑप्शन इसे एक बेस्ट ऑप्शन बनाते हैें. इसे आप नाइट लाइट के लिए भी यूज कर सकते हैं. इसमें आपको 7-इन-1 प्लेनेटेरियम प्रोजेक्शन मोड दिए गए हैं. इस प्रोजेक्टर को आप अपने बच्चों के बेडरूम में लगा सकते हैं. इसे USB पोर्ट के साथ पेश किया गया है.

MIXEN Galaxy Projector

यहां देखें

मिक्सन गैलेक्सी प्रोजेक्टर को आप अगर अभी खरीदते हैं, तो यह आपको 2,999 रुपये में मिल जाता है. Space Night Light Projector में आपको मल्टीपल लाइट मोड मिल जाते हैं, जो आपको अलग-अलग कलर पेस करते हैं. यह मोलिनन एस्ट्रोनॉट गैलेक्सी प्रोजेक्टर रोबोट उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है. MIXEN Galaxy Projector, Star LED Lamp For Bedroom, Universe Night Light For Kids Price : Rs 2,999

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science