देश – बड़ा कदम: दिल्ली में अब एक क्लिक में खरीद सकेंगे सपनों का आशियाना, ये है MCD की नई पहल #INA

Delhi News: दिल्ली में अगर आप सपनों का आशियाना लेने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है. यहां दिल्ली नगर निगम (MCD) के संपत्ति कर विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है. दिल्ली में लगभग 12 लाख संपत्तियों का डेटा ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके बाद से अब बड़ी ही आसानी से संपत्ति के वास्तविक मालिक का पता लगाया जा सकेगा. इतना ही नहीं अब से किसी भी संपत्ति के मालिक के बकाये कर की जानकारी भी सरलता से मिल जाएगी. 

भूमाफिया पर लगेगा अंकुश

एमसीडी की इस नई कवायद से लोगों के लिए संपत्ति खरीदना और भी सुरक्षित हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसके बाद से भूमाफिया पर अंकुश लग सकेगा. साथ ही संपत्ति के जाली कागजात बनाकर होने वाली खरीद-फरोख्त से जुड़े मामलों पर रोक लगेगी. एमसीडी की सुविधा से जाली कागजात बनाने की गतिविधियों पर भी ब्रेक लगेगा. एमसीडी अधिकारियों के अनुसार, काम बहुत पारदर्शिता और आसानी से हो सकेगा.

एक क्लिक में मिलेगा पूरा डेटा

अगर आप संपत्ति खरीद रहे हैं तो आप ऑनलाइन एमसीडी की साइट पर जाकर महज एक क्लिक में उसके असली मालिक और बकाए करों की जानकारी जुटा सकेंगे. वर्तमान में संपत्ति कर विभाग के पास करीब 15 लाख पंजीकृत संपत्तियां हैं. मात्र 13.29 लाख संपत्ति मालिक नियमित टैक्स जमा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: AAP Candidate 1st List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट; देखें किसे कहां से मिला टिकट

धोखाधड़ी से होगा बचाव

बता दें कि एमसीडी की कवायद संपत्ति खरीदारों के लिए बड़ी फायदेमंद साबित हो सकती है. एमसीडी ने लगभग 12 लाख संपत्तियों का डेटा वेबसाइट पर अपलोड कर रखा है. एक क्लिक में अब किसी भी जोन की संपत्ति की जानकारी सामने आ जाएगी. अधिकारी ऑफिस में बैठकर ही पता लगा सकते हैं कि इलाके के किस संपत्ति मालिक ने करों का भुगतान कर दिया है या कौन बकायेदार हैं. इस तरह से डिफाल्टरों की लिस्ट बनाकर रिकवरी की जा सकती है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News