देश – 'बहुत अफसोस की बात है'.. TMKOC छोड़ने पर दिलीप जोशी ने तोड़ी चुप्पी #INA

टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों काफी चर्चा में है. हाल ही में शो की कुछ खबरें बाहर आ रही है. जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी और प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के बीच तीखी बहस हो गई थी. वहीं हाल ही में दिलीप जोशी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है और उन्होंने इस मामले की सच्चाई बताई है. खबर ऐसी भी आ रही थी कि दिलीप ने असित कुमार मोदी का कॉलर भी पकड़ लिया था और शो छोड़ने की धमकी दी है. 

सभी अफवाहें हैं

दिलीप ने बताया- ‘जो चीजें मीडिया में आ रही हैं, मैं उसपर क्लैरिटी देना चाहता हूं. सभी अफवाहें हैं. मेरे और असित भाई के बीच की चीजें नहीं हुई हैं, सब झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. ये चीजें देखकर मुझे दुख हो रहा है. ‘तारक मेहता’ एक ऐसा शो है जो मेरे लिए काफी मायने रखता है और लाखों की तादाद में फैन्स इसे पसंद करते हैं. जब भी कोई व्यक्ति बेसलेस खबरें फैलाता है तो शो के सच्चे दर्शकों को इस बात से काफी हर्ट होता है.’

निगेटिविटी देखकर मेरा दिल

“इतने सालों से शो में जो अच्छी चीजें दिखाई जा रही हैं, उनपर इन बातों ने पानी फेर दिया है. इतनी निगेटिविटी देखकर मेरा दिल दुख रहा है. जब भी कोई अफवाह सामने आती है, ऐसा लगता है कि हमें आगे आकर गलत चीजों के बारे में बार-बार एक्स्प्लेन करना पड़ रहा है, जिनमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं. थका देने वाला है ये सब. फ्रस्टेटिंग भी है, क्योंकि ये सिर्फ हमारी बात नहीं, बल्कि हमारे चाहने वाले फैन्स और शो को प्यार देने वाले लोगों की भी बात है. ये सब पढ़कर अपसेट महसूस कर रहा हूं.”

मैं कहीं नहीं जा रहा हूं

“इससे पहले मेरे शो छोड़ने को लेकर भी बातें बन रही थीं जो कि झूठी थीं. हर हफ्ते ये सब मुझे लेकर सामने आ रहा है. अब असित भाई की रेपुटेशन को खराब करने के लिए नई कहानियां गढ़ी जा रही हैं. बार-बार इन चीजों को देखकर दुख हो रहा है. मुझे तो लग रहा है कि कुछ लोग शो की सक्सेस से जलते हैं, इसलिए ये सब फैला रहे हैं. मैं नहीं जानता कि इन खबरों को फैलाने के पीछे कौन है. पर मैं एक बात क्लियर्ली कहना चाहता हूं कि मैं यहीं हूं. हर दिन मेहनत कर रहा हूं वो भी उतने ही प्यार और पैशन के साथ. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. मैं काफी सालों से इस जर्नी का हिस्सा हूं और रहूंगा.” 

फैक्ट्स चेक करें 

 “इस शो को बेस्ट बनाने के लिए हम सभी एक साथ खड़े हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मीडिया एक मोमेंट ले इन चीजों को वैरिफाई करे, फैक्ट्स चेक करके ही चीजों को प्रिंट करे. हमें फोकस करना चाहिए पॉजिटिविटी फैलाने में और खुशियां बांटने में जो कि ये शो करता आया है. फैन्स का धन्यवाद, जो इस शो को लगातार सपोर्ट कर रहे हैं. हमारे लिए ये बहुत बड़ी बात है.” दिलीप जोशी पिछले 16 सालों से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़ें – ‘मैंने उनसे मदद की अपील की.. ‘इस फेमस सिंगर ने किया आवाज खोने का खुलासा

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News