देश – बाबा सिद्दीकी के बेटे ने कांग्रेस पर कसा तंज तो लोगों ने उलटे सुना डाला, बोले- धोखा तो आपने दिया – #INA

अजित पवार की एनसीपी के विधायक जीशान सिद्दीकी के पिता बाबा सिद्दीकी की पिछले दिनों हत्या हो गई थी। वह कांग्रेस छोड़कर अजित पवार खेमे में आए थे और उनके बेटे जीशान फिलहाल विधायक हैं। वह बांद्रा पूर्व सीट से विधायक हैं, लेकिन अब तक तय नहीं है कि वह किस दल से इस बार चुनाव लड़ेंगे। अब तक उनके नाम का ऐलान अजित पवार की एनसीपी ने नहीं किया है, जबकि बुधवार को उसने 38 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी। कहा जा रहा है कि दूसरी सूची में उनका नाम शामिल किया जाएगा। इस बीच उनकी बांद्रा ईस्ट सीट से महाविकास अघाड़ी ने कैंडिडेट खड़ा कर दिया है। इस पर वह भड़क उठे हैं।

Table of Contents

उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट इस बारे में इशारा करते हुए लिखी है। इस पर लोग उन्हें ही खूब सुना रहे हैं और कह रहे हैं कि यदि आपने पहले धोखा देकर दल बदला था तो अब क्यों उम्मीद कर रहे हो। जीशान सिद्दीकी ने लिखा है,’सुना है पुराने दोस्तों ने बांद्रा पूर्व में अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। साथ निभाना तो कभी इनकी फितरत में था ही नहीं।’ इसके आगे वह लिखते हैं, ‘रिश्ता उसी से रखो जो इज़्ज़त और सम्मान दे, मतलब की भीड़ बढ़ाने का कोई फ़ायदा नहीं। अब फैसला जनता लेगी।’

दरअसल उनके कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं थीं और अब महाविकास अघाड़ी में हुए समझौते के तहत यह सीट उद्धव सेना को मिली है। उद्धव सेना ने इस सीट से वरुण सरदेसाई को कैंडिडेट भी बना दिया है, जो ठाकरे परिवार के रिश्तेदार हैं। माना जा रहा है कि इसी पर जीशान सिद्दीकी ने ट्वीट किया है। इसके चलते उनके भविष्य पर भी सवाल है। अजित पवार खेमे ने उनके नाम का ऐलान नहीं किया है और महाविकास अघाड़ी ने पहले ही कैंडिडेट तय कर लिया है। ऐसे में देखना होगा कि जीशान सिद्दीकी की राजनीतिक स्थिति अगले कुछ दिनों में क्या बनती है।

ये भी पढ़े:महाराष्ट्र चुनाव में छाए सीएम योगी, जगह-जगह लगे ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले पोस्टर
ये भी पढ़े:UP Top News: महाराष्ट्र चुनाव में छाए योगी, सरकारी कर्मचारियों को बोनस का ऐलान
ये भी पढ़े:महाराष्ट्र चुनाव में शिवसेना ने जारी की पहली लिस्ट, शिंदे यहां से भरेंगे हुंकार
ये भी पढ़े:महाराष्ट्र चुनाव लड़ेगा लॉरेंस बिश्नोई? पार्टी ने ऑफर देकर कहा-भगत सिंह लगते हो

वहीं जीशान सिद्दीकी ने कांग्रेस और एमवीए पर धोखे का आरोप लगाया तो सोशल मीडिया यूजर्स उन पर ही भड़क गए। कई लोगों ने कहा कि आपने खुद ही दल बदला था और धोखा दिया था। मोनिका सिंह नाम की एक यूजर ने लिखा, ‘क्यों? अब पता चला क्या, तुमने क्या किया था? जब पार्टी को तुम्हारी जरूरत थी तब तुम दूर खड़े हो गए थे साथ छोड़कर। अपनी प्रोफाइल तक से सब कुछ हटा लिया था पार्टी का। अब धोखा नजर आ रहा है। कमाल है यार लोग अपनी गिरेबान में झांकते नहीं है और दूसरों को दोष देते हैं। अभी खुद का ट्वीट पढ़के भी शर्म नहीं आई “पुराने दोस्त” जब तुम खुद पुराने बोल रहे हो तो तुम क्या चाहते थे वो तुम्हारी सीट छोड़ दें तुम्हारे लिए।’ ऐसे ही कई और लोगों ने जीशान सिद्दीकी पर ही तंज कसा है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News