देश – बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथा आरोपी कौन, यूक्रेन पर गिरा गुप्त हथियार; टॉप 5 खबरें – #INA

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड ने देश को हिलाकर रख दिया है। इस हत्याकांड में बिश्नोई गैंग का हाथ सामने आ रहा है। इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा जा चुका है। जबकि, दो और आरोपियों की तलाश है। उधर, रूस की ओर से यूक्रेन में ऐसा गुप्त हथियार गिराया गया, जिसने आसमान को नारंगी कर दिया। यह हथियार किसी और के पास नहीं है। शाम की टॉप 5 खबरें।

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में चौथा आरोपी कौन

मुंबई की एक अदालत ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में गिरफ्तार दो में से एक आरोपी को रविवार को 21 अक्टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अदालत ने पुलिस को दूसरे आरोपी की उम्र पता लगाने के लिए उसका अस्थि परीक्षण कराने का निर्देश दिया क्योंकि उसने नाबालिग होने का दावा किया है। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का चौथा आरोपी मोहम्मद जासिन अख्तर इस साल 7 जून को पटियाला जेल से बाहर आया था। पंजाब की पटियाला जेल में ही वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों के संपर्क में आया था। मोहम्मद जासिन अख्तर पंजाब के जालंधर का रहने वाला है। पूरी खबर पढ़ें।

यूक्रेन पर गिरा गुप्त हथियार

पूर्वी यूक्रेन के एक शहर कोस्तियातिन्विका में रूस का ऐसा गुप्त और रहस्यमयी हथियार गिरा, जिसने पूरी दुनिया में कौतूहल बढ़ा दिया है। यह गुप्त हथियार दुनिया में इकलौता और सबसे उन्नत किस्म का है, जो रूस के अलावा किसी और के पास नहीं है। जब यह यूक्रेन में फूटा तो कुछ देर के लिए आसमान नारंगी हो गया। यूक्रेनियों ने ऐसा नजारा पहली बार देखा और मारे दहशत के बंकरों में छिप गए। इतने लंबे वक्त से चल रहे इस युद्ध में कभी इस हथियार का इस्तेमाल नहीं हुआ है। यूक्रेन आशंकित है कि रूस का यह हथियार बताता है कि वह कुछ बड़ा करने की योजना बना रहा है। पूरी खबर पढ़ें।

हरियाणा में भाजपा सरकार के शपथग्रहण से पहले क्या हो रहा?

हरियाणा में नई भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 17 अक्टूबर को होना है। इससे पहले ऐसी खबरें आईं कि पार्टी के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है। कहा गया कि गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह बागी हो गए हैं। मीडिया में कहा गया कि इंद्रजीत के साथ 9 विधायक हैं और वे सीएम पद की मांग पर अड़े हुए हैं। हालांकि, राव इंद्रजीत सिंह ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट करके खुद ही चीजों को साफ कर दिया। उन्होंने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से गलत बताया। इंद्रजीत सिंह ने लिखा, ‘कुछ मीडिया चैनलों पर तथ्यहीन खबरें चलाई जा रही हैं, जिनमे मुझे 9 विधायकों के साथ बगावती दिखाया जा रहा है। यह सब तथ्यहीन, आधारहीन समाचार है। मैं और सभी साथी विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं।’ पूरी खबर पढ़ें।

बाबर समेत इन खिलाड़ियों की हुई पाकिस्तान की टेस्ट टीम से छुट्टी

टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को आखिरकार पाकिस्तान की टेस्ट टीम से ड्रॉप कर ही दिया गया। बाबर समेत कई और सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने खुद इस बात का ऐलान किया है। नई सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम का चयन किया है। इस टीम में बाबर आजम को नहीं रखा है। अपने करियर में पहली बार बाबर आजम फॉर्म की वजह से ड्रॉप हुए हैं। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, विकेटकीपर सरफराज खान जैसे सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम से बाहर किया गया है। पूरी खबर पढ़ें।

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद टूट गए सलमान

बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान और उनका परिवार काफी परेशान है। सलमान और उनके घर की सुरक्षा बढ़ाने की खबरें पहले ही आ चुकी हैं। अब हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है तो सलमान के चाहनेवालों की चिंता और बढ़ गई है। सलमान के घर पर सख्त पहरा है और परिचितों को भी आने के लिए मना किया गया है। बताया जा रहा है कि बाबा सिद्दीकी के गुजरने के बाद से सलमान काफी बेचैन हैं। उन्होंने कुछ दिनों तक सारे पर्सनल कमिटमेंट्स कैंसल कर दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News