देश – बालसुधार गृह में हुआ मेरा यौन उत्पीड़न, बम की फर्जी सूचना देने वाले नाबालिग लड़के का आरोप – #INA

विमानों में बम की फर्जी सूचना देने के आरोप में पकड़े गए 17 वर्षीय लड़के ने आरोप लगाया है कि दक्षिण मुंबई के बालसुधार गृह में एक बंदी ने उसका यौन उत्पीड़न किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकरी दी। पिछले हफ्ते 11वीं कक्षा के छात्र को छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया था। आरोप है कि उसने तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की फर्जी जानकारी 14 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

एक अधिकारी ने बताया कि लड़के की यौन उत्पीड़न की शिकायत के बाद डोंगरी पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने डोंगरी बालसुधार गृह में बंद बंदियों से पूछताछ की है और उन्होंने उत्पीड़न को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।

अधिकारियों के मुताबिक, लड़के ने पूर्व में छत्तीसगढ़ में दो बार यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और उसके दावे बाद में झूठे पाए गए थे। अधिकारी ने बताया कि लड़के ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 16 वर्षीय बंदी ने सोमवार सुबह उसका यौन उत्पीड़न किया। उन्होंने बताया कि उसे सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया और मेडिकल रिपोर्ट में उसके निजी अंगों में किसी तरह की चोट की पुष्टि नहीं हुई है। अधिकारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि लड़का फर्जी आरोप लगा रहा है और इसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली

भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित करीब 50 घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की मंगलवार को धमकी मिली। इसी के साथ सोमवार रात से अबतक 80 उड़ानों में बम की धमकी मिल चुकी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पूरे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को एयर इंडिया और इंडिगो की 13-13 उड़ानों, अकासा एयर की 12 से अधिक उड़ानों और विस्तारा की 11 उड़ानों को धमकी मिली। उन्होंने बताया कि सोमवार रात को एयर इंडिया, इंडिगो और विस्तारा की 10-10 उड़ानों को धमकियां मिली थीं, जबकि जेद्दा जाने वाली इंडिगो की तीन उड़ानों का रास्ता बदला गया और उन्हें सऊदी अरब और कतर के हवाई अड्डों पर उतारा गया। पिछले करीब एक सप्ताह में भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 170 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News