देश – बिना मेहनत के ये Best Robotic Vacuum Cleaner करेंगे घर के चप्पे-चप्पे की सफाई, काम वाली बाई की नहीं पड़ेगी जरूरत #INA

Best Robotic Vacuum Cleaner: बिना बताए काम वाली दीदी छुट्टी मार लेती हैं और आपको पूरे घर की सफाई करनी पड़ती है. अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा. क्योंकि रोबोट वैक्यूम क्लीनर आपके कमांड के हिसाब से पूरे घर की सफाई करता है. इससे आप घर में झाड़ू-पोछा सब लगा सकते हैं. अब ऐसा मत सोचिएगा कि यह केवल लिविंग रूम जैसे क्लीयर एरिया को ही साफ करता है. रोबोट वैक्यूम क्लीनर से आप बेड के नीचे, सोफा के नीचे, किचन कैबिनेट के बीच में बचे थोड़े स्पेस जैसे कंजस्टेड स्पेस एरिया को भी साफ कर सकते हैं. यह हाई सक्शन पावर कैपेसिटी से छोटे से छोटे धूल मिट्टी को भी अच्छे से साफ करता है. अगर आपका बजट 10 हजार से लेकर 25 हजार तक का है, तो आप इन रोबोट वैक्यूम क्लीनर को ले सकते हैं.

यहां हमने टॉप 5 ब्रांड के रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर के बारे में बताया है, जिनकी यूजर रेटिंग और परफॉर्मेंस दोनों अच्छी है. ये वैक्यूम क्लीनर मजबूत बिल्ड क्वालिटी के हैं, जिससे ये बेड या सोफे से टकराने पर टूटते नहीं हैं. प्रीमियम क्वालिटी के मटेरियल से बने होने की वजह से इनके खराब होने की संभावना भी बहुत कम है. स्मार्ट फीचर्स वाले इन Automatic Robotic Vacuum Cleaner में आप अपने घर के लोकेशन को मैप कर सकते हैं और उसके हिसाब से घर की सफाई कर सकते हैं. ये रोबोटिक वैक्यूम सोफे पर बैठे-बैठे आपके पूरे घर की सफाई कर देंगे. इन्हें ऑपरेट करना बहुत आसान है. बच्चे में भी इन रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को ऑपरेट कर सकते हैं. 

Amazon Festival Sale 2024: 40-50 नहीं बल्कि पूरे 78% डिस्काउंट पर मिल रहा Aqua Libra Water Purifier

ये Best Robotic Vacuum Cleaner हार्ड फ्लोर और कार्पेट सबकी करेंगे सफाई

घर में ढेर सारे मेहमान आने वाले हैं और इससे पहले पूरे घर की सफाई करनी है. इतने कम समय में यह कैसे होगा? आराम से होगा. अगर आपके घर में बेस्ट रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर है, तो आपका यह काम मिनटों में आराम से हो जाएगा. जी हां, रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर बिना किसी मेहनत के बेड बैठे-बैठे आपका पूरा काम कर देता है. इससे आप अपने लार्ज साइज रूम की सफाई कर सकते हैं. गार्डेन एरिया हो या फिर बालकनी रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर गीले कारपेट की सफाई करने में भी समय नहीं लगाता. 

1. ECOVACS DEEBOT N20 PRO Robotic Vacuum Cleaner

यह इकोवैक्स का रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर है, जिसकी पावर सक्शन कैपेसिटी 8000 Pa की है. इसके साथ आपको 400 मिली का डस्ट कंटेनर भी मिल रहा है, जिसमें आप धुल मिट्टी को कलेक्ट कर सकते हैं. फ्लोर, कारपेट और लार्ज सरफेस एरिया को यह वैक्यूम क्लीनर अच्छे से साफ करता है. इसमें जीरो टैंगल टेक्नोलॉजी दी गई है, जो टैंगल्स को आसानी से साफ करती है. यह Robot Vacuum Cleaner यूनिक वाइब्रेटिंग मॉप सिस्टम के साथ आता है. 

ECOVACS DEEBOT N20 PRO Robot Vacuum Cleaner

यहां देखें 

इस फंक्शन की मदद से आप जिद्दी दागों को भी साफ कर सकते हैं. इसकी 180 मिली की वाटर टैंक फ्लोर को लगातार गीला करती है, जिससे जिद्दी दाग व निशान हल्के हो जाते हैं. इस मैक्यूम क्लीनर मशीन में हाई ग्रीप वाले व्हील्स लगे हैं, जो स्मूदली रन क्वालिटी देता है. ECOVACS DEEBOT N20 PRO Robotic Vacuum Cleaner Price: Rs 27,999

2. ILIFE T10s Robotic Vacuum 

यह वैक्यूम क्लीनर कोई मशीन नहीं बल्कि जादू है. इसे आप अपनी आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं. घर में पेट डॉग है या फिर कैट इनकी बालों को भी फ्लोर और सोफे पर से यह साफ कर देता है. एलेक्सा की मदद से इसे आप कंट्रोल कर सकते हैं. गूगल होम फंक्शन इस वैक्यूम क्लीनर को और भी खास बनाता है. होम क्लीनिंग के लिए इस Automatic Robotic Vacuum Cleaner में 3 अलग-अलग मोड दिए गए हैं. पाथ पैटर्न मोड की मदद से आप लार्ज स्पेस एरिया को साफ कर सकते हैं. 

ILIFE T10s Robotic Vacuum 

यहां देखें 

एज मोड शार्प किनारे वाले और कंजस्टेड एरिया को साफ करता है. अगर कहीं पर जिद्दी दाग-धब्बे लगे हैं, तो इसके स्पॉट मोड को यूज कर आप उन धब्बों को साफ कर सकते हैं. हार्ड फ्लोर को भी यह क्लीनर साफ करता है. टाइल्स, ग्रेनाइट फ्लोर, मौजैक फ्लोर, वुडेन फ्लोर और विट्रिफाइड टाइल्स को साफ करने के लिए आप इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनकर को ले सकते हैं. ILIFE T10s Robotic Vacuum Price: Rs 24,900

3. Eureka Forbes Vac & Mop Nuo Robotic Vacuum Cleaner

यूरेका फोर्ब्स ब्रांड का यह वैक्यूम क्लीनर स्मार्ट ऐप से चलता है. इसे आप आसानी से ऑपरेट कर सकते हैं. कंपनी इस वैक्यूम क्लीनर के साथ आपको फ्री पोस्ट परचेज वर्चुअल डेमो सर्विस दे रही है, जिसमें आप इस वैक्यूम क्लीनर को कैसे चलाना यह देख सकते हैं. इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर में नेविगेशन फंक्शन भी है. यह Robot Vacuum Cleaner आपके घर के मैप को इंस्टॉल करता है और उसके हिसाब से फ्लोर एरिया की सफाई करता है. 

Eureka Forbes Vac & Mop Nuo Robotic Vacuum Cleaner

यहां देखें 

इंडियन होम के हिसाब से इस वैक्यूम क्लीनर को डिजाइन किया गया है. इसमें आप क्लिनिंग एरिया और टाइम को कस्टमाइज कर सकते हैं. वैक्यूम क्लीनर में शेड्यूल फंक्शन भी है, जो रूम के हिसाब से सेट होता है. इसकी पावर सक्शन कैपेसिटी 2700 Pa की है. Eureka Forbes Vac & Mop Nuo Robotic Vacuum Cleaner Price: Rs 16,004

यह भी पढ़ें: Best HP Laptops Under 60000 एचपी के ये लैपटॉप देंगे फास्ट फंक्शनिंग स्पीड

4. AGARO Alpha Robot Vacuum Cleaner

यह इस लिस्ट का सबसे दमदार और सबसे टॉप क्वालिटी का रोबोट वैक्यूम क्लीनर है. इसमें आपको 2 इन 1 क्लिनिंग फंक्शन मिलेगा. इससे आप झाड़ू-पोछा दोनों का काम कर सकते हैं. यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर एडवांस्ड स्लैम लीडर फंक्शन को यूज करता है, जिससे इंटेलीजेंट मैपिंग और रूट प्लानिंग की मदद मिलती है. फॉलिंग और एंटी कोलिजन से बचाने के लिए इसमें मल्टीपल सेंसर दिए गए हैं. यह Best Robotic Vacuum Cleaner बहुत ही क्लासी डिजाइन का है और दिखने में बेहद अट्रैक्टिव लगता है.

AGARO Alpha Robot Vacuum Cleaner

यहां देखें 

इसकी सक्शन कैपेसिटी 3000 Pa की है. यह ब्रशलेस मोटर के साथ आता है. इसमें 4 सक्शन मोड्स हैं, जिसे आप फ्लोर टाइप के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. यह वैक्यूम क्लीनर इंटेलीजेंट सक्शन एडजस्टमेंट सिस्टम के साथ आता है, जो डिफरेंट फ्लोर टाइप को डिटेक्ट करते ही अपने सक्शन कैपेसिटी को एडजस्ट कर लेता है. AGARO Alpha Robot Vacuum Cleaner Price: Rs 19,998

5. dreame Mova E10 Robot Vacuum 

कॉम्पैक्ट बॉडी डिजाइन का यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर दिखने में बहुत क्लासी लगता है और इसे आप आराम से अपने घर में रख सकते हैं. इस वैक्यूम क्लीनर को मेंटेन करना आसान है. साथ ही इसके फंक्शन भी यूजर फ्रेंडली दिए गए हैं, जिसे कोई भी यूज कर सकता है. इसकी पावरफुल सक्शन कैपेसिटी 4500Pa की है. बहुत सटीक नेविगेशन के साथ यह Automatic Robotic Vacuum Cleaner पूरे घर की सफाई करता है. 

dreame Mova E10 Robot Vacuum 

यहां देखें 

इस वैक्यूम क्लीनर को आप एलेक्सा और गूगल होम फंक्शन से ऑपरेट कर सकते हैं. इसमें सीरी फंक्शन भी है. हार्ड फ्लोर को यह रोबोट वैक्यूम क्लीनर आराम से साफ कर देता है. इससे आप सभी तरह के कारपेट और पेट हेयर को साफ कर सकते हैं. dreame Mova E10 Robot Vacuum Price: Rs 9,998

Best Robotic Vacuum Cleaner के अन्य विकल्प यहां देखें 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News