देश – बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में चंदौली की हर्षिता सिंह ने किया टॉप, पढ़ने का तरीका रहा काफी यूनिक #INA

Bihar Judicial Service Exam: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की हर्षिता सिंह ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में टॉप करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. हर्षिता ने यह सफलता ऑनलाइन कोचिंग और घर पर रहकर सेल्फ स्टडी के जरिए प्राप्त की. उनकी मेहनत और समर्पण को देखते हुए उन्हें पहला स्थान मिला है. हर्षिता ने बताया कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग मुगलसराय से की और फिर पटियाला स्थित राजीव गांधी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की. सफलता का श्रेय हर्षिता अपने माता-पिता को देती हैं, जो हमेशा उन्हें मोटिवेट करते रहते थे. 

Bihar Judicial Service Exam Result link 

ऐसे करती थी पढ़ाई हर्षिता

उन्होंने बताया कि उनकी पढ़ाई का तरीका थोड़ा अलग था. हर्षिता दिन में तीन अलग-अलग पार्ट्स में पढ़ाई करती थीं. उनका शेड्यूल कुछ इस प्रकार था—सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक, फिर लंच के बाद 4 बजे से शाम 7 बजे तक और फिर रात 9 बजे से लेकर 11:30 बजे तक. इस तरह से उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए अपनी पढ़ाई की. 

दूसरे स्थान पर रही सुकृति

वहीं, पटना की सुकृति अग्रवाल ने भी इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया और दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई. सुकृति ने चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मीठापुर से एलएलबी की पढ़ाई की। साथ ही, पटना और इलाहाबाद से कोचिंग भी ली थी. उनका मानना है कि उनकी सफलता में उनके माता-पिता का सबसे बड़ा योगदान है. सुकृति के पिता ओम प्रकाश यातायात विभाग में कार्यरत हैं, और उनकी मां बबिता देवी ने हमेशा सुकृति को प्रोत्साहित किया. सुकृति ने बताया कि वे हर दिन लगभग 12 से 15 घंटे तक पढ़ाई करती थीं.उनका कहना था कि कभी भी उन्हें अपने परिवार से कोई दबाव नहीं महसूस हुआ, बल्कि उन्हें हमेशा स्वतंत्रता और सहयोग मिला.

महिलाओं का रहा दबदबा

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में कुल 153 अभ्यर्थियों को सफलता मिली. हर्षिता सिंह ने इस परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि सुकृति अग्रवाल दूसरे और सुप्रिया गुप्ता तीसरे स्थान पर रही. अन्य टॉप पांच में शांभवी चौथे, शिल्पी रानी पांचवे और शिवानी श्रीवास्तव छठे स्थान पर रही. खास बात यह रही कि इस बार के परिणाम में महिलाओं का प्रदर्शन शानदार रहा, क्योंकि टॉप 20 में से 16 महिलाएं थीं.

ये भी पढ़ें-30 नवंबर को बिहार के इस जिले में लगने जा रहा है रोजगार मेला, 12वीं पास बायोडाटा लेकर पहुंच जाएं

ये भी पढ़ें-NTPC Recruitment 2024: एनटीपीसी में निकली ऑफिसर के पदों पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स

ये भी पढ़ें-JNU PHD Admission: जेएनयू पीएचडी एडमिशन के लिए एप्लीकशन जारी, 2 दिसंबर लास्ट डेट


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News