देश – बिहार में सत्ताधारी नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, किसी को Y+ तो किसी को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, पढ़ें पूरी लिस्ट #INA

Bihar Big Breaking: बिहार में सत्ताधारी नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से इसे लेकर 21 अक्टूबर को पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेश को लेटर लिखा गया था. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, जेडीयू एमएलसी संजय कुमार सिंह और नीरज कुमार सिंह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसे लेकर गृह विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है. 

नीतीश सरकार ने बढ़ाई चार नेताओं की सुरक्षा

जिसके बाद अब नंद किशोर यादव को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा, नीरज कुमार सिंह को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा, संजय कुमार सिंह को Y श्रेणी और प्रदीप कुमार सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. बता दें कि इससे पहले भी नीतीश सरकार ने सत्ताधारी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई थी.

डिप्टी सीएम को मिली है Z प्लस सुरक्षा

प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को Z प्लस की सुरक्षा प्रदान की गई है. इनके अलावा मंत्री लेसी सिंह, जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद, हम के विधायक अनिल कुमार, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सांसद उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाई गई थी. लेसी सिंह, अनिल कुमार को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी. 

यह भी पढ़ें- UP सरकार ने दिवाली से पहले भर दी 17 लाख कर्मचारियों की झोली, 30 अक्टूबर को इतनी बढ़कर आएगी सैलरी, जश्न का माहौल

हाल ही में चिराग की बढ़ाई गई है सुरक्षा

वहीं, संजय झा को जेड, तारकिशोर प्रसाद और उमेश कुशवाहा को वीआईपी सुरक्षा मिली. हाल ही में लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान की भी सुरक्षा केंद्र सरकार के द्वारा बढ़ाई गई है. चिराग को पहले SSB के कमांडो की सुरक्षा दी गई थी, लेकिन अब उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है.

X, Y, Y+, Z, Z+ की मिलती है सुरक्षा

बता दें कि गृह मंत्रालय की तरफ से X, Y, Y+, Z, Z+ की सिक्योरिटी दी जाती है. वहीं, देश के प्रधानमंत्री को एसपीजी फोर्स दी जाती है. सिर्फ देश के पीएम और उनके परिवार को ही एसपीजी कवर करती है. अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की इसी दशहरे गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसके बाद से ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार नेताओं की सुरक्षा को लेकर लगातार बड़े बदलाव करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News