देश – बुजुर्ग को किया डिजिटल अरेस्ट..फिर की 40 लाख की ठगी #INA

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक बुजुर्ग के साथ डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ठगों ने पीड़ित से डरा धमकाकर करीब 40 लाख की ठगी को अंजाम दिया है. ठगी का शिकार हुए सीनियर सिटीजन एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं. उन्होंने क्राइम ब्रांच में रिपोर्ट दर्ज करवाकर कहा कि उनके पास एक कॉल आया था. कॉल करने वाले बैंक खाते में बड़ी राशि के लेनदेन के बारे में बताया था. इसी के साथ उसने रकम ट्रांसफर करने को कहा.

इस घटनाक्रम के बारे में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि कॉल करने वाले ने सीनियर सटीजन से कहा कि तुम्हारे बैंक अकाउंट में 2 करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है, जिसका आपको 15 प्रतिशत कमीशन मिला है. आपको एक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करने हैं. यदि आपका पैसा लीगल हुआ तो आपकी रकम आपको लौटा दी जाएगी.

कॉल करने वाले ने ये भी कहा कि हमारे अधिकारी से बात कीजिए. इसके बाद सीनियर सिटीजन को वॉट्सएप कॉल पर जोड़ दिया गया और फिर उन्हें डराया गया. साइबर ठगों ने उन्हें एक फर्जी अधिकारी से बात कराई. इसके बाद सीनियर सिटीजन को धमकाकर रुपये ट्रांसफर करने पर मजबूर किया.

पिछले तीन महीने में इंदौर में इस तरह की करीब 40 घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें अपराधियों ने करोड़ों रुपये ठगे हैं. क्राइम ब्रांच अब आरोपियों के बैंक खातों को सीज करने में जुटी है. पुलिस ने साइबर ठगी से सतर्क रहने और किसी भी अनजान कॉल पर निजी या बैंकिंग जानकारी साझा न करने की अपील की है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science