देश – बृज बिहारी मर्डर केस के जिंदा आरोपी सतीश पांडेय को मृत बताया, सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कैसे हुई चूक? – #INA

ये टाइपिंग की गलती है या कैसे ये चूक हुई है, ये नहीं पता लेकिन बृज बिहारी प्रसाद मर्डर केस के सुप्रीम कोर्ट के फैसले में एक आरोपी और गोपालगंज के डॉन सतीश पांडेय को मृत दिखाया गया है जबकि वो जिंदा है। सर्वोच्च न्यायालय के 40 पन्ने का जो आदेश अदालत की वेबसाइट पर डाला गया है उसमें सतीश पांडेय को मरा हुआ दिखाया गया है जबकि सतीश पांडेय गोपालगंज में अपने गांव में सही-सलामत है। उच्चतम न्यायालय के 40 पेज के फैसले में 5 बार सतीश पांडेय के नाम का जिक्र आया है, जिसमें दो बार पांडेय को मृत दिखाया गया है जबकि तीन बार पांडेय के नाम के आगे मृत नहीं लिखा गया है। 

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और माफिया बृज बिहारी प्रसाद की हत्या 13 जून 1998 को पटना के आईजीआईएमएस अस्तपाल में कर दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 3 अक्टूबर को बृज बिहारी प्रसाद मर्डर केस में पटना हाईकोर्ट से बरी नौ आरोपियों में छह की रिहाई को ठीक माना था जबकि दो आरोपियों को निचली अदालत से मिली आजीवन कारावास की सजा को सही बताया था। केस में लगभग 15 लोग आरोपी बनाए गए थे। 

बताया गया है कि इस केस में सतीश पांडेय, मोकामा के नागा सिंह समेत कुछ अन्य आरोपियों के खिलाफ अलग से ट्रायल चल रहा है। ट्रायल कोर्ट में जब पहला आरोप पत्र दाखिल हुआ था, तब ये फरार चल रहे थे। इन पर आरोप गठन नहीं हो पाया था इसलिए इनका केस अलग से चल रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले में शूटर श्रीप्रकाश शुक्ला, पूर्व विधायक भूपेंद्र नाथ दुबे, पूर्व एमएलए शशि कुमार राय, कैप्टन सुनील सिंह के साथ ही सतीश पांडेय को मृत बताया गया है। इनमें बाकी की तो मौत हो चुकी है लेकिन सतीश पांडेय जिंदा है।

बृज बिहारी शनिवार; छोटन शुक्ला, देवेंद्र दुबे रविवार; वीकेंड पर खून की होली खेलते थे बिहार के डॉन

सतीश पांडेय पर दर्जनों मुकदमे दर्ज थे लेकिन कई केस में अब वो बरी हो चुका है। सतीश पांडेय के छोटे भाई अमरेंद्र पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय जेडीयू के विधायक हैं। पप्पू पांडेय कुचायकोट सीट से लगातार तीसरी बार जीते हैं। सतीश की पत्नी उर्मिला पांडेय और बेटा मुकेश पांडेय गोपालगंज के जिला परिषद अध्यक्ष भी रहे हैं। इलाके में ठेका-पट्टा से लेकर राजनीति तक पांडेय फैमिली का दबदबा चलता है। सतीश पांडेय की उम्र हो चुकी है और अब वो अपने गांव में ही रहता है।

सूरजभान सिंह बरी, मुन्ना शुक्ला फिर जेल जाएंगे; बृज बिहारी मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

ट्रायल कोर्ट ने 12 अगस्त 2009 को सूरजभान सिंह, मुन्ना शुक्ला, राजन तिवारी समेत 8 आरोपियों को उमक्रैद की सजा दी थी। एक आरोपी शशि कुमार राय को दो साल की सजा दी गई थी। सारे आरोपियों ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने पांच साल बाद 24 जुलाई 2014 को ट्रायल कोर्ट का फैसला पलटते हुए सबको बरी कर दिया था।

जो बच गए, उन्हें मां भगवती सजा देंगी; बृज बिहारी केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से रमा देवी भावुक हो गईं

हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ जांच एजेंसी सीबीआई और बृज बिहारी की पत्नी व पूर्व सांसद रमा देवी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते अपने फैसले में मुन्ना शुक्ला और मंटू तिवारी को ट्रायल कोर्ट से मिली उम्रकैद की सजा को सही ठहराया था। जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने सूरजभान सिंह, राजन तिवारी समेत 6 आरोपियों को बरी करने के उच्च न्यायालय के फैसले को सही बताया था।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News